बबुआ ने बाप-चाचा को दिया धोखा: शिवपाल यादव
समाजवादी पार्टी से अलग हुए मुलायम सिंह यादव के भाई और प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के प्रमुख शिवपाल यादव (Shivpal Yadav) ने शनिवार को ऐलान कर दिया कि वह भतीजे अक्षय के खिलाफ फिरोजाबाद सीट से आगामी लोकसभा चुनाव लड़ेंगे। बता दें कि अक्षय अभी फिरोजाबाद सीट से ही सांसद हैं। वहीं शिवपाल यादव ने मायावती के साथ गठबंधन करने को लेकर सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर भी हमला बोला। अखिलेश यादव पर हमला बोलते हुए कहा कि न तो उन्होंने और न ही कभी मुलायम सिंह यादव ने मायावती को बहन जी बनाया तो आखिर अखिलेश यादव की बुआ वह कैसे बन गईं?
मैंने और नेताजी ने मायावती को बहन नहीं माना तो अखिलेश की बुआ कैसे:
लोकसभा चुनाव से पहले फिर से यूपी की सियासत गरमा गई है और इस बार फिर से इसके केंद्र में मुलायम सिंह यादव का परिवार ही है। सपा से अलग होकर अपनी पार्टी बनाने वाले चाचा शिवपाल सिंह यादव ने सपा और बसपा गठबंधन पर जमकर हमला करते हुए कहा कि, जब मैंने और नेताजी ने कभी मायावती को बहन नहीं माना तो वह अखिलेश की बुआ कैसे हो गयी।
बबुआ ने बाप-चाचा से धोखा किया:
उन्होंने अखिलेश पर आरोप लगाते हुए कहा कि बबुआ ने बाप-चाचा (मुलायम यादव और शिवपाल यादव) से धोखा किया। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बुआ ने अपने भाइयों को धोखा नहीं दिया, बल्कि बुआ मानने वाले भतीजे ने अपने पिता और मुझे देखा दिया।
अखिलेश पर भरोसा नहीं कर सकते:
शिवपाल यादव ने कहा, “मैंने अखिलेश के लिए क्या नहीं किया, लेकिन उसने बाप को बाप नहीं समझा और चाचा को चाचा नहीं मना। कहा कि, अखिलेश पर भरोसा नहीं कर सकते इसीलिए अपनी पार्टी बनाई।
भतीजे के खिलाफ फिरोजाबाद से चुनाव लड़ने का एलान:
वहीं इस दौरान उन्होंने फ़िरोज़ाबाद से लोकसभा चुनाव लड़ने का बड़ा एलान भी किया। बता दें कि अभी फ़िरोज़ाबाद सीट पर शिवपाल सिंह के बड़े भाई राम गोपाल यादव के बेटे अक्षय यादव सांसद हैं । भतीजे के खिलाफ चुनाव लड़ने की घोषणा के साथ उन्होंने सियासत को और गरमा दिया है ।
साभार यूट्यूब
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)