फिर अखिलेश पर लाल हुए चाचा शिवपाल, CM योगी को कही ये बात
प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (प्रसपा) अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने गुरुवार को यूपी विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव पर निशाना साधा. शिवपाल यादव ने सदन में ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ भी की. इतना ही नहीं शिवपाल यादव ने अब समाजवादी की लाल टोपी पर तंज कसा है. बता दें यूपी विधानसभा चुनाव के दौरान भी सपा की लाल टोपी तब सुर्खियों में आई थी जब पीएम नरेंद्र मोदी ने इसको खतरे की निशानी बताया था.
एक टीवी चैनल से शिवपाल यादव ने कहा ‘वेशभूषा है किसी को कुछ पसंद है किसी को कुछ. लेकिन समाजवाद विचारों से आता है, लाल टोपी लगाने से नहीं आता है. सबको काम करना चाहिए. लोहिया जी के सिद्धांतों-विचारों पर चलकर ही समाजवाद लाया जा सकता है.’
शिवपाल ने विधानसभा में भतीजे अखिलेश यादव का नाम लिए बिना ही निशाना साधते हुए कहा कि ‘अगर विपक्ष यानी सपा उनका साथ ले लेती तो हम लोग आज सत्ता में होते. हमने प्रगतिशील समाजवादी पार्टी बनाई और अपने 100 प्रत्याशी भी घोषित कर दिए थे. अगर हमें टिकट दे देते तो सपा गठबंधन वहां सत्ता पक्ष में और भाजपा गठबंधन यहां विपक्ष में बैठे होते.’ साथ ही शिवपाल ने मौजूदा सरकार को सलाह देते हुए कहा कि ‘वह केवल बुजुर्गों और बीमार लोगों को ही मुफ्त राशन दे. नौजवानों और तंदुरुस्त लोगों को राशन देकर उन्हें आलसी ना बनाए.’
इसके बाद शिवपाल ने योगी आदित्यनाथ की तारीफ करते हुए कहा कि ‘मुख्यमंत्री संत है. योगी भी हैं, योग का मतलब जोड़ना होता है. मुख्यमंत्री ईमानदार और मेहनती है. वह प्रदेश को उंचाइयों पर ले जाना चाहते हैं. लेकिन वह अकेले उस ऊंचाइयों पर नहीं पहुंच सकते इसके लिए उन्हें सभी को साथ लेना होगा.’ इसके बाद बीजेपी विधायकों ने मेज थपथपा कर उनकी बात का समर्थन किया.
इसके अलावा शिवपाल यादव ने चर्चा के दौरान कहा कि सरकार सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास के मन्त्र पर काम कर रही है. हालांकि, इसी दौरान शिवपाल ने भाजपा सरकार के नारे का हवाला देते हुए तंज भी किया. शिवपाल ने कहा कि वादे के मुताबिक तो सबका साथ और सबका विकास है, लेकिन सरकार ने सबका सहयोग नहीं लिया.