शिवपाल यादव ने केशव प्रसाद और प्रदेश अध्यक्ष पर किया हमला
केशव प्रसाद मौर्या बीजेपी के लिए अपशकुन- शिवपाल
लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव ने एक बार फिर केशव प्रसाद पर मौर्या पर बड़ा हमला बोला है। शिवपाल यादव ने अपने बयान में कहा कि केशव प्रसाद मौर्या बीजेपी के लिए अपशगुन है। केशव प्रसाद जहां-जहां से चुनाव लड़ते हैं वहां से चुनाव हारते हैं। केशव प्रसाद पहले कौंशांबी के सिराथू से चुनाव लड़े बीजेपी वहां से हारी। मैनपुरी में जहां-जहां चुनाव प्रचार किए बीजेपी वहां-वहां से चुनाव हारी। उसके बाद मऊ के घोसी में चुनाव प्रचार किए वहां से भी बीजेपी चुनाव हार गई। मैनपुरी और घोसी में जिस-जिस बूथ पर केशव प्रसाद चुनाव प्रचार किए बीजेपी वहां-वहां चुनाव हारी है। भारतीय जनता पार्टी 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर सपा को शिक्षा ना दें। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी को भी आड़े हाथों लेते हुए कहा कि खतौली विधानसभा सीट बचा नहीं पाए और समीक्षा की बात करते हैं।
Also Read: जादूगर अशोक गहलोत के आगे फैल हुआ मोदी मैजिक
भूपेंद्र सिंह चौधरी केवल समीक्षा ही करेंगे- शिवपाल
भूपेंद्र सिंह चौधरी को अब केवल समीक्षा ही करना है चुनाव तो जीतना नहीं है। I’N’D’I’A गठवंधन को बीजेपी के नेताओं ने घमंडिया गठवंधन भी कहा था इस पर शिवपाल यादव ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि भाजपा झूठ की फैक्ट्री है चुनाव होने तक गठवंधन पर वे लोग ऐसे ही बयान देते रहेंगे। हम सबको जोड़ रहे हैं 2024 में बीजेपी को हराएंगे।
सीएम योगी ओपी राजभर को मंत्री बना दे नहीं तो सपा में आ जाएंगे- शिवपाल
ओम प्रकाश राजभर के सवाल पर शिवपाल यादव ने कहा कि हमने तो मुख्यमंत्री से विधानसभा में कहा था कि इन्हे जल्दी से मंत्री बना दीजिए नहीं तो दोबारा सपा के पास चले आएंगे। ओपी राजभर के द्वारा एक बयान दिया गया था जिसमें कहे थे कि वे और दारा सिंह चौहान घोसी में हार के बाद भी मंत्री बनेंगे।
Also Read: वन्दे भारत एक्सप्रेस में खाली जा रहीं सीटें, महंगे किराये से कतरा रहें यात्री