…तो सपा के खिलाफ उम्मीदवार उतारेगी सेक्युलर मोर्चा

0

नेताजी को पूरा समर्थन और सहयोग है। हम चाहेंगे कि वह समाजवादी सेकुलर मोर्चा से मैनपुरी से चुनाव लड़ें फिर भी अगर वह नहीं लड़ना चाहेंगे तो उन्हें हमारा पूरा समर्थन और सहयोग रहेगा। अगर हमारे खिलाफ सपा प्रत्याशी (candidates) उतरती है तो जंग होगी, और जंग हम जरूर जीतेंगे।

मीडिया से बातचीत में कहा कि…

उक्त बातें समाजवादी सेकुलर मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव ने अतरौलिया के मदियापार में स्थित संतोष यादव के आवास पर पत्रकारों संग बातचीत के दौरान कही।

उन्होंने कहा कि 2019 के चुनाव में समान विचारधारा के जो दल हैं उनके लगभग 45 नेताओं से बातचीत हो चुकी है। इनमें से कोई लड़ता है तो पार्टी उनके साथ खड़ा रहेगी। आजमगढ़ के संबंध में उन्होंने कहा कि यहां हमारा संगठन काफी मजबूत है।

पार्टी का रजिस्ट्रेशन हो गया है

संगठन का जो निर्णय होगा उसे आजमगढ़ का प्रत्याशी घोषित किया जाएगा, वह जिताऊ प्रत्यशी होगा। अतरौलिया के संबंध में उन्होंने कहा कि पहले 2019 को देख लेते हैं फिर 2022 पर चर्चा करेंगे। उन्होंने कहा कि 2019 में समाजवादी सेकुलर मोर्चा के बिना कोई सरकार नहीं बना पायेगा।पार्टी के सिंबल के संबंध में बताया कि चुनाव आयोग में पार्टी का रजिस्ट्रेशन हो चुका है।

सिंबल के लिए तीन विकल्प दिए गए हैं जिनमें से किसी एक को चुनाव चिन्ह के रूप में चुनाव आयोग देगा। मोटरसाइकिल सिंबल के संबंध में उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग को इसके लिए आवेदन किया गया है यह उन्‍हीं पर निर्भर है। साभार

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More