नई पार्टी और नए चुनाव चिन्ह के साथ मैदान में उतरेंगे शिवपाल

0

समाजवादी पार्टी से अलग होकर समाजवादी सेकुलर मोर्चा बनाने वाले शिवपाल सिंह यादव ने अपनी नई पार्टी प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (पीएसपी) का निर्वाचन आयोग में रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन कर दिया है। शिवपाल यादव ने साफ किया है कि वह 2019 के लोकसभा चुनाव में पीएसपी के चुनाव चिह्न पर ही अपने प्रत्याशी उतारेंगे।

शिवपाल यादव ने निर्वाचन आयोग से कार, मोटर साइकिल या चक्र चुनाव चिह्न की मांग की है। चुनाव आयोग द्वारा चुनाव चिन्ह पर जल्द फैसला लेने की उम्मीद है।

Also Read :  सर्जिकल स्ट्राइक को दो बरस, पीएम करेंगे सैनिकों से मुलाकात

बताया जा रहा है कि सेक्युलर मोर्चा बनाने से पहले ही शिवपाल सिंह ने राजनीतिक दल के पंजीकरण की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी थी। उन्होंने अपने दल का पंजीकरण प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के नाम से कराया है. 24 सितंबर को वह निर्वाचन आयोग में इसी वजह से गए थे। उन्होंने आयोग से जो चुनाव चिह्न मांगे हैं उनमें कार, मोटर साइकिल व चक्र शामिल हैं।

शिवपाल सिंह के नए दल बनाने की अटकलें लगाई जा रहीं थी

गौरतलब है कि 2017 विधानसभा चुनाव से पहले समाजवादी कुनबे मी छिड़ी रार के दौरान भी मोटर साइकिल सिंबल की मांग उठी थी। जिसके बाद सपा को चिह्न मिल जाने के बाद भी शिवपाल सिंह के नए दल बनाने की अटकलें लगाई जा रहीं थी।

समाजवादी सेक्युलर मोर्चा के सूत्रों के मुताबिक पीएसपी को मोटरसाइकिल चुनाव चिन्ह मिलने की उम्मीद है। बता दें शिवपाल ने लोक सभा की सभी 80 सीटों पर प्रत्याशी उतारने की घोषणा की है।

इशारों में सन्देश दे दिया कि वे बेटे के साथ हैं

साथ ही उन्होंने मुलायम सिंह यादव को अध्यक्ष पद और मैनपुरी से पार्टी टिकट पर चुनाव लड़ने का ऑफर भी दिया है। लेकिन पिछले दिनों दिल्ली के जंतर-मंतर पर सपा की साइकिल रैली के समापन पर अखिलेश यादव के साथ मंच साझा कर मुलायम ने इशारों ही इशारों में सन्देश दे दिया कि वे बेटे के साथ हैं।

फिलहाल शिवपाल का दावा है कि वे समाजवादी पार्टी में उपेक्षित नेताओं और छोटे दलों के साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे। उनका कहना है कि कई छोटी पार्टियां उनके साथ हैं। शिवपाल यादव अभी जसवंतनगर से सपा के विधायक हैं। देखना दिलचस्प होगा कि नई पार्टी बनाने के बाद शिवपाल इस्तीफा देंगे या नहीं। उधर समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव शिवपाल के खिलाफ क्या एक्शन लेते हैं। साभार

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More