अमेरिका को शिवसेना की चेतावनी, ‘भारत के मामलों में ना घुसेड़े अपनी नाक’

0

अमेरिका के विदेश विभाग ने धार्मिक स्वतंत्रता से जुड़ी एक रिपोर्ट में यह दावा किया गया है कि भारत में धर्म के नाम पर हिंसा बढ़ गई है। इसके साथ ही रिपोर्ट में खुलकर मोदी सरकार की आलोचना की गई है।

शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना के जरिए अमेरिका की सरकार पर निशाना साधा है। ‘अमेरिकी चुगलखोरी’ शीषर्क से शिवसेना ने सामना के संपादकीय में लिखा है, ‘हिंदुस्तान में धर्म के नाम पर हिंसा बढ़ गई है और हिंदू संगठन अल्पसंख्यकों और मुसलमानों पर हमले कर रहे हैं, ऐसा शोध अमेरिका के विदेश विभाग ने किया है। इसके अलावा इन हमलों को रोकने में मोदी सरकार नाकाम रही है, ऐसा तुनतुना भी अमेरिका ने बजाया है।’

लेख में लिखा, ‘अमेरिका में सरकार किसी की भी हो लेकिन वे दुनिया के स्वघोषित पालनहार होतो है। हम ही एकमेव वैश्विक महासत्ता हैं और पूरी दुनिया को सयानापन सिखाने की ठेकेदारी सिर्फ हमारे पास है, ऐसा हर अमेरिकान सत्ताधारी को लगता है। इसलिए हिंदुस्तान में अल्पसंख्यकों और मुसलमानों की सुरक्षा पर ट्रंप सरकार के विदेश विभाग में बेचैनी बढ़ी होगी तो इसमें अनपेक्षित कुछ भी नहीं है।’

आगे लिखा, ‘इसके पहले भी गोमांस रखने की शंका पर हमारे देश में जो कुछ भी मौतें हुईं उस पर अमेरिका ने मगरमच्छ के आंसू बहाए थे और हिंदुस्तान की सरकार को आरोपी के कटघरे में खड़ा किया था।’

यह भी पढ़ें: अमेरिका में भारतवंशी परिवार के चार लोगों की गोली मारकर हत्या

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान को बड़ा झटका, FATF की ग्रे सूची में रहेगा बरकरार

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More