शिमला मस्जिद विवाद : हिन्दू संगठन करेंगे आज बड़ा प्रदर्शन, कैसा रहेगा माहौल ?
शिमला के संजौली में मस्जिद विवाद को लेकर आज हिन्दू संगठन बड़े स्तर पर प्रदर्शन करने वाले है, जिसको लेकर वहां का जिला प्रशासन अलर्ट मोड में आ गया है. वहीं आपको बता दें कि हिन्दू संगठन दोपहर में संजौली में शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन के लिए निकलेंगे, जिसका ऐलान वो कर चुके हैं. वहीं इस प्रदर्शन के दौरान माहौल बिगड़ने न पाए इसके लिए कड़े इंतजाम किए गए हैं. जगह-जगह पर पुलिस बल तैनात किया गया है तथा शहर में धारा 163 लागू कर दी गई है. ऐसे में आइए जानते हैं कि प्रदर्शन के दौरान स्थानीय प्रशासन ने क्या की है तैयारियां ?
”कानून का उल्लंघन करने पर होगी सख्त कार्रवाई” – एसपी
इस प्रकरण में शिमला के एसपी संजीव कुमार ने न्यूज एजेंसी को दी गई जानकारी में बताया है कि ”इस समय शिमला में माहौल पूरी तरह से सामान्य है और लोग दफ्तर व बच्चे स्कूल जा रहे हैं. एहतियात बरतते हुए हमने पुलिस की तैनाती की है. हम ड्रोन के जरिए भी निगरानी रख रहे हैं.अगर कोई कानून तोड़ता है तो हम ऐसे लोगों के खिलाफ पर्याप्त सबूत जमा करेंगे. इसके आगे उन्होंने यह भी बताया है कि हिमाचल प्रदेश के लोग शांत माहौल पसंद करते हैं. इसलिए अगर लोग जमा भी होते हैं तो प्रदर्शन शांतिपूर्ण होगा. हमने सभी एहतियाती उपाय किए हुए हैं. हम लोगों को सतर्क करना चाहते हैं कि कानून अपना काम करेगा और शांति ही अंतिम समाधान है. हम उम्मीद करते हैं कि कोई भी कानून नहीं तोड़ेगा और खुद के लिए कानूनी मुश्किलें पैदा नहीं करेगा.”
संजौली में धारा 163 लागू
हिंदू संगठनों के प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस प्रशासन की तरफ से संजौली में सुबह से धारा 163 लागू कर दी गयी है, जिसके चलते मध्यरात्रि तक यह प्रभावी रहने वाली है. इस दौरान किसी भी प्रकार का विरोध ,प्रदर्शन, जुलूस निकाले जाने पर रोक रहेगी, जिससे क्षेत्र का माहौल बिगड़ने न पाएं. बता दें कि इस समय संजौली पूरी तरह से छावनी में तब्दील हो गई है तथा मस्जिद के इलाके को पूरी तरह से सील कर दिया गया है.
भारी पुलिस बल रहेगा तैनात
शिमला शहर में भी अधिक सुरक्षा दी गई है, पुलिस बल तैनात हैं. स्थिति को नियंत्रित करने के लिए जिला पुलिस ने राज्य की सभी छह बटालियन तैनात कर दी हैं. वहीं शहर में चेकिंग शुरू करके संजौली की ओर जाने वाले सभी रास्तों पर पुलिस बल लगाए गए हैं.
वार्ता विफल होने पर पुलिस ने किया फ्लैग मार्च
हिंदू संगठनों और प्रशासन के बीच मंगलवार शाम हुई वार्ता विफल होने के बाद पुलिस ने संजौली चौक से धल्ली सुरंग तक फ्लैग मार्च निकाला था. शिमला एसपी संजीव कुमार ने रात में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि, हम सोशल मीडिया पर नजर रखे हुए हैं. शिमला हमेशा से शांतिपूर्ण रहा है और हम यह सुनिश्चित करेंगे कि ऐसा ही रहेगा. कुछ लोगों को चिन्हित किया गया है. साथ ही शांति और सौहार्द्र को भंग करने वालों के खिलाफ हम कार्रवाई करेंगे.
Also Read: तीन दिन में दिल्ली को सराबोर करेगी झमाझम बारिश, येलो अलर्ट जारी
जानें क्या है संजौली मस्जिद विवाद ?
दरअसल, इस पूरे विवाद की शुरूआत एक लड़ाई से शुरू हुई थी, जिसके बाद यह पूरा विवाद संजौली मस्जिद विवाद में तब्दील हो गया. बताते हैं कि 37 वर्षीय विक्रम नामक युवक के साथ कुछ छह लोगों ने मारपीट की थी और इसके बाद विक्रम के ऊपर केस दर्ज कराया गया था. बताते है कि विक्रम से मारपीट के बाद सभी आरोपी संजौली मस्जिद में जाकर छिप गए थे.
इसके बाद सभी हिंदू संगठनों से संजौली मस्जिद को अवैध बताते हुए, इसके खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया. लोगों ने अवैध मस्जिद को गिराने की मांग शुरू कर दी. देखते ही देखते यह विवाद पहले सांप्रदायिक और फिर राजनैतिक रूप लेता जा रहा है. उधर, पुलिस ने छह आरोपितों गुलनवाज (32 साल), सारिक (20 साल), सैफ अली (23 साल), रोहित (23 साल) को मारपीट के मामले में गिरफ्तार कर लिया था. वहीं नाबालिगों को उनके माता पिता को सौंप दिया गया.