Shilpa Shetty: ED एक्शन में, शिल्पा के पति राज कुंद्रा की करोड़ों की संपत्ति जब्त

0

Shilpa Shetty: जानीमानी अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी और उनके व्यवसायी पति राज कुंद्रा की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही है. इसी क्रम में इनफोर्समेंट डायरेक्ट्रेट ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में राज कुंद्रा के खिलाफ शिकंजा कसा है. ईडी ने शिल्पा और राज की 97 करोड़ 79 लाख रुपये की संपत्ति जब्त कर ली है. इसमें शिल्पा शेट्टी के मुंबई में जुहू स्थित फ्लैट को भी संबद्ध किया गया है. साथ ही ईडी ने पुणे का बंगला और इक्विटी शेयर को भी जब्त किया है.

पीएमएल के तहत जांच

महाराष्ट्र में दर्ज अलग-अलग एफआईआर को आधार बनाकर ईडी प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (PMLA) के तहत जांच कर रही है. राज कुंद्रा पर आरोप था कि मेसर्स वेरिएबल टेक प्राइवेट लिमिटेड, स्वर्गीय अमित भारद्वाज, अजय भारद्वाज, विवेक भारद्वाज, सिंपी भारद्वाज, महेंद्र भारद्वाज और अन्य मल्टीवलेवल मार्केटिंग एजेंट्स ने करीब 6600 करोड़ रुपये की बिटकॉइन साल 2017 में हासिल किए थे. ये सभी बिटकॉइन फर्जी करारों के आधार पर इन्वेस्टर्स से लिए गए थे. इन्हें ये विश्वा1स दिलाया गया था कि उन्हें 10 प्रतिशत रिटर्न दिया जाएगा.

घोटाले का मास्‍टर माइंड होने का आरोप

राज कुंद्रा पर ये भी आरोप है कि उन्होंने बिटकॉइन माइनिंग का निजी हितों के लिए इस्तेमाल किया, ये एक तरह की पोंजी स्कीम थी. इस घोटाले का मास्टरमाइंड राज कुंद्रा को बताया जा रहा है. उन्होंने 285 बिटकॉइन हासिल किए थे. इन बिटकॉइन को अमित भारद्वाज ने इन्वेस्टर्स से धोखा कर हासिल किया और यूक्रेन में बिटकॉइन माइनिंग में इन्वेस्ट किया.

Also Read: क्या रणवीर सिंह करेंगे इस टॉलीवुड निर्देशक के साथ काम ? नाम जानकर हो जाएंगे हैरान

बता दें कि पिछले साल 17 दिसंबर 2023 को सिंपी भारद्वाज, 29 दिसंबर 2023 को नितिन गौर और 16 जनवरी 2023 को अखिल महाजन गिरफ्तार हुए थे. ये सभी अभी जेल में हैं. इस मामले के मुख्य आरोपी अजय भारद्वाज और महेंद्र भारद्वाज अभी भी फरार हैं, जिनकी तलाश जांच एजेंसी ईडी कर रही है. इस मामले में इससे पहले प्रवर्तन निदेशालय 69 करोड़ रुपये की चल-अचल संपत्ति जब्त कर चुका है.

 

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More