सनातन विरोध को लेकर औवैसी पर भड़के शेखावत, ‘जुबान खींच लेंगे, आंखें निकाल लेंगे’

0

सनातन धर्म को लेकर विवादित टिप्पणी करने वाले AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी को केन्द्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत जोरदार फटकार लगाई है। दरअसल इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है,जिसमें गजेन्द्र सिंह ओवैसी पर निशाना साधते हुए कह रहे है कि, ‘सनातन के खिलाफ बोलने वालों की जुबान खींच ली जाएगी और इसकी तरफ आंख उठाने वालों की आंखें निकाल ली जाएंगी’। इसी दौरान AIMIM ने जी20 से जोड़ते सरकार पर खुलेआम हिंसा भड़काने का आरोप लगाया है।

 

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में शेखावत कह रहे है कि, ‘जो सनातन के विरोध में बात करेगा उस जुबान को खींचकर बाहर निकाल लेंगे। जो सनातन की तरफ आंख उठाएगा उस हर आंख को हम अंगुली डालकर निकाल लेंगे। हम चुनौती देते हैं कि सनातन के खिलाफ बात करने वाला कोई भी व्यक्ति देश में राजनीतिक हैसियत और ताकत नहीं बनाकर रख पाएगा। इस देश में कितने आक्रांता आए, भारत के बैभव को लूटने के लिए, भारत की संस्कृति को कमजोर करने के लिए, भारत की सभ्यता और सनातन धर्म को कमजोर करने के लिए कितने आक्रांता आए।’

सनातन पर हमला करने वालों को नहीं करेगे बर्दाश्त – शेखावत

इसके आगे बोलते हुए शेखावत ने कहा कि, ‘2000 साल तक हम पर आक्रमण हुआ इस सनातन को मिटाने के लिए। औरंगजेब और खिलजी जैसे कई लोगों ने प्रयास किया। लेकिन आपके और मेरे पूर्वज सक्षम थे उन्होंने अपने पुरुषार्थ और अपनी भुजाओं की ताकत से भारत की संस्कृति और सभ्यता को बचाकर रखा। आज ये हमारी संस्कृति और सभ्यता को मिटाने की बात करते हैं। सौगंध हमें अपने पूर्वजों की चाहे महाराजा सूरजमल होंगे, चाहे वीर दुर्गादास होंगे या महाराणा प्रताप हैं, हम सबको उनकी सौगंध उठाकर खड़े होना होगा कि हम सनातन पर हमला करने वालों को बर्दाश्त नहीं करेंगे। हम उनको उखाड़कर फेंक देंगे। जो सनातन के विरोध में बात करेगा उस शब्द बोलने वाले की जुबान खींच लेंगे।’

also read : Horoscope 12 September 2023 : तुला और मीन राशि वालों की मंगलवार को खुलेगी किस्मत, पढ़े आज राशिफल

मोदी कैबिनेट हिंसा की करती है वकालत – ओवैसी

शेखावत का वीडियो सामने आने के साथ ही असदुद्दीन ओवैसी ने एक्स पर इस वीडियो को साझा करते हुए केन्द्र सरकार पर हिंसा फैलाने का आरोप लगाते हुए पोस्ट के कैप्शन में लिखा है कि, ‘चूंकि G20 खत्म हो चुका है और घोषणा के बिंदु 78 की माननीय मंत्री के लिए कोई प्रासंगिकता नहीं है। नरेंद्र मोदी कैबिनेट हिंसा की वकालत करती हैतो अब यह एक ‘ओपन सीजन’ होने जा रहा है।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More