” केजरीवाल के भ्रष्टाचार की कहानी है शीश महल “, वीरेंद्र सचदेवा का पूर्व सीएम पर बड़ा हमला

0

दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि कट्टर ईमानदार होने का दावा करने वाले अरविंद केजरीवाल का चरित्र और हकीकत इस शीश महल में दिखाई देता है. जिस शीश महल को वो दिल्ली की जनता से छुपाना चाहते थे. वो नहीं चाहते थे कि कोई इसे देख पाए. सार्वजनिक डोमेन में शीश महल को लेकर एक सूची आई है, जो हैरान करने वाली है. अरविंद केजरीवाल की ईमानदारी का प्रमाणपत्र उस शीश महल से निकलकर सामने आ रहा है.

यह भ्रष्टाचारी शीश महल है

यह भ्रष्टाचारी शीश महल है. जो यह कहते थे कि मैं सरकारी घर नहीं लूंगा, सरकारी सुविधाएं नहीं लूंगा. वो बताएं कि पांच करोड़ 60 लाख के पर्दे कौन लगाता है ? अपने बच्चों के सर पर हाथ रखकर कसम खा रहे थे कि हम सरकारी सुविधाएं छोड़ देंगे, सरकारी गाड़ी नहीं लेंगे. चार लाख रुपये की मसाज वाली कुर्सी के लिए उनको जवाब देना चाहिए.

आरोप लगाते हुए कहा कि उस शीश महल में 70 लाख के दरवाजे भी हैं. नौ लाख का फ्रिज है और 65 लाख के 16 टीवी हैं. एक घर में 16 टीवी कौन लगाता है ? हमें तो समझ में आता है कि वो इतनी सारी टीवी में क्या देखते होंगे. एलईडी लाइट 30 लाख रुपये की है. वहीं 10 से 15 टॉयलेट सीट इस शीश महल में है. एक-एक टॉयलेट सीट की कीमत 12 लाख रुपये है.

यह भी पढ़ें- “मेरी रगों में शेर का खून दौड़ता है”, पिता की मौत पर जीशान सिद्दीकी ने जाहिर की नाराजगी

यह अरविंद केजरीवाल के भ्रष्टाचार की केवल कहानी है. दिल्ली की पूर्व सीएम शीला दीक्षित के घर जब दस एसी लगे थे तो वो कहते थे कि इसका बिल कौन देता होगा. दिल्ली के लोगों के टैक्स का पैसा जा रहा है. लेकिन जिस तरह से केजरीवाल ने शीश महल बनाने के लिए जनता के पैसों को पानी की तरह बहाया है, उसका उन्हें जवाब देना होगा.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More