…तो शत्रू बाबू दे दीजिए बीजेपी को तीन तलाक
बीजेपी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा लगातार अपनी ही पार्टी के लिए मुसीबत खड़ी कर रहे हैं। राजस्थान उपचुनाव के नतीजों पर ली गई उनकी तीन तलाक वाली चुटकी पर केंद्रीय मंत्री और बीजेपी सांसद बाबुल सुप्रियो ने जवाब दिया है। शत्रुघ्न सिन्हा पर पलटवार करते हुए उन्होंने कहा कि आपको इतनी नफरत है तो आप तीन तलाक दीजिए और खुद छोड़ दीजिए बीजेपी।
also read : वाह रे यूपी पुलिस, कोई नहीं मिला तो मासूम को ही बंद कर दिया लॉक-अप में
गौरतलब है कि शुक्रवार को सिन्हा ने ट्वीट कर कहा था कि बीजेपी को तीन तलाक देने वाला राजस्थान पहला राज्य बन गया है।दरअसल, राज्य में कांग्रेस ने बीजेपी को करारी शिकस्त देते हुए तीनों सीटें जीत ली हैं। इसी पर बीजेपी के ‘शत्रु’ ने पार्टी की चुटकी ली। उन्होंने ट्वीट किया, ‘सत्तारूढ़ पार्टी के लिए रेकॉर्ड ब्रेकिंग खतरनाक परिणामों के साथ ब्रेकिंग न्यूज- बीजेपी को तीन तलाक देने वाला राजस्थान पहला राज्य बन गया है। अजमेर-तलाक, अलवर-तलाक, मांडलगढ़-तलाक।
आप तीन तलाक दीजिए और खुद छोड़ दीजिए बीजेपी
हमारी पार्टी को झटका देते हुए हमारे विरोधियों ने रेकॉर्ड अंतर से चुनावों में जीत दर्ज की है।’ शनिवार को बाबुल सुप्रियो ने कहा, ‘शत्रुघ्न सिन्हा को बोलता हूं कि आपको इतनी नफरत है तो क्यों रोज आकर संसद में बैठे हैं? क्यों ऐसे हालात पैदा करते हैं कि दूसरों को बोलना पड़े-खामोश। ड्रेसिंग रूम की बात वहीं रहनी चाहिए। आप तीन तलाक दीजिए और खुद छोड़ दीजिए बीजेपी।’
NBT
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)