दिल्ली : खतरनाक प्रदूषण पर शशि थरूर ने ली चुटकी
देश की राजनधानी दिल्ली में प्रदूषण दिल्लीवासियों के लिए खतरे का सबब बन रहा है। कोहरा खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। प्रदूषण का स्तर खतरनाक बना हुआ है। लोगों का सांस लेना दूभर हो रहा है।
इस बीच कांग्रेस के सांसद शशि थरूर ने बढ़ते प्रदूषण पर चुटकी ली है।
उन्होंने एक पुराने सरकारी विज्ञापन की तर्ज पर दिल्ली का मज़ाक उड़ाया है।
शशि थरूर ने एक फोटो ट्वीट करते हुए लिखा है, ‘कब तक जिंदगी काटोगे सिगरेट, बीड़ी और सिगार में… कुछ दिन तो गुज़ारो दिल्ली-एनसीआर में…’
— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) November 2, 2019
हालत अभी भी गंभीर-
गौरतलब है कि दिवाली के बाद से दिल्ली की हवा जहरीली हो गई है।
हालांकि राजधानी और आसपास के शहरों पर छायी जहरीली धुंध की चादर से शनिवार को लोगों को थोड़ी सी राहत मिली।
वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 407 रहा, लेकिन अब भी ये ‘गंभीर’ श्रेणी में ही है।
इस समय हेल्थ इमर्जेंसी घोषित कर दी गई है। 5 नवंबर तक दिल्ली के सभी स्कूल भी बंद रहेंगे।
यह भी पढ़ें: Odd-Even को लेकर केजरीवाल सरकार ने बदला सरकारी दफ्तरों का समय
यह भी पढ़ें: दिल्ली : बस में दिखे सीएम केजरीवाल, महिला यात्रियों से की मुलाकात