दिल्ली : खतरनाक प्रदूषण पर शशि थरूर ने ली चुटकी

0

देश की राजनधानी दिल्ली में प्रदूषण दिल्लीवासियों के लिए खतरे का सबब बन रहा है। कोहरा खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। प्रदूषण का स्तर खतरनाक बना हुआ है। लोगों का सांस लेना दूभर हो रहा है।

इस बीच कांग्रेस के सांसद शशि थरूर ने बढ़ते प्रदूषण पर चुटकी ली है।

उन्होंने एक पुराने सरकारी विज्ञापन की तर्ज पर दिल्ली का मज़ाक उड़ाया है।

शशि थरूर ने एक फोटो ट्वीट करते हुए लिखा है, ‘कब तक जिंदगी काटोगे सिगरेट, बीड़ी और सिगार में… कुछ दिन तो गुज़ारो दिल्ली-एनसीआर में…’

हालत अभी भी गंभीर-

गौरतलब है कि दिवाली के बाद से दिल्ली की हवा जहरीली हो गई है।

हालांकि राजधानी और आसपास के शहरों पर छायी जहरीली धुंध की चादर से शनिवार को लोगों को थोड़ी सी राहत मिली।

वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 407 रहा, लेकिन अब भी ये ‘गंभीर’ श्रेणी में ही है।

इस समय हेल्थ इमर्जेंसी घोषित कर दी गई है। 5 नवंबर तक दिल्ली के सभी स्कूल भी बंद रहेंगे।

यह भी पढ़ें: Odd-Even को लेकर केजरीवाल सरकार ने बदला सरकारी दफ्तरों का समय

यह भी पढ़ें: दिल्ली : बस में दिखे सीएम केजरीवाल, महिला यात्रियों से की मुलाकात

 

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More