महिला फुटबाल : भारत ने मलेशिया को दी शिकस्त
मैच के दूसरे हाफ में स्थानापन्न खिलाड़ी के रूप में मैदान पर उतरीं प्यारी शाशा दो गोल दागने के साथ ही मलेशिया के खिलाफ खेले गए दोस्ताना मैच की जीत भारतीय महिला फुटबाल टीम के खाते में डाल दी। इन दो गोलों की बदौलत सोमवार रात को एमपी सेलायांग स्टेडियम में खेले गए दोस्ताना मैच में भारत ने मलेशिया को 2-0 से हरा दिया।
नहीं मिला गोल दागने का मौका
मैच की शुरुआत से ही भारतीय महिला खिलाड़ियों ने मैच पर अपना दबदबा बनाए रखा और अपने मजबूत डिफेंस के दम पर मलेशिया को एक भी गोल दागने का मौका नहीं दिया।
read more : मशहूर हस्ती होने के अपने फायदे और नुकसान : दिशा पटानी
पहले हाफ में दोनों टीमों की ओर से एक भी गोल नहीं दागा गया। हालांकि, भारत को कई बार गोल करने के मौके मिले, लेकिन वे टीम के खाते में नहीं जुड़ पाए।
भारतीय टीम की झोली में जीत की खुशी …
टीम के खाते में एक भी गोल शामिल न होते देख भारतीय टीम की पहली महिला कोच मेयमोल रॉकी ने 67वें मिनट में प्यारी को स्थानापन्न खिलाड़ी के रूप में मैदान पर भेजा और कोच के इस फैसले ने भारतीय टीम की झोली में जीत की खुशी डाल दी।
जब गेंद सीधा गोलकीपर नुरुल के हाथों…
अपनी टीम का साथ देने मैदान पर उतरीं प्यारी ने 79वें और 86वें मिनट में दो गोल दागकर भारतीय टीम को 2-0 से जीत दिलाई। चौथे मिनट में भारतीय खिलाड़ी दांगमेई ग्रेस के पास गोल करने का मौका था, लेकिन उनके द्वारा हिट की गई गेंद सीधा गोलकीपर नुरुल के हाथों में चली गई। इसके बाद बॉक्स के बाहर से डालिमा छिब्बर का शॉट भी नुरुल के हाथों में गया।
27वें मिनट में भारत के पास अपना खाता खोलने का मौका था, जब कमला देवी ने हेडर से गोल करने का प्रयास किया, लेकिन नुरुल ने इसे भी नाकाम कर दिया। पहले हाफ में दोनों टीमें गोल नहीं कर पाई। दूसरे हाफ में मेजबान टीम के पास 70वें मिनट में एकमात्र गोल करने का मौका आया था, लेकिन मालिनी इसे भुना नहीं पाई।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)