बीजेपी की जीत से Share Market चहका, सेंसेक्स 1,384 अंक उछला, 20,700 पर बंद हुआ निफ्टी
Share Market : 4 दिसंबर सोमवार को घरेलू शेयर बाजार में लगातार पांचवें दिन तेजी दर्ज की गयी है. 3 दिसंबर को हुए चार राज्यों के विधानसभा चुनाव परिणामों का बाजार पर सकारात्मक असर देखने को मिला है. इसकी वजह से शेयर बाजार में तेजी रही है और सेंसेक्स और निफ्टी रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुए हैं. सोमवार को कारोबार के अंत में बीएसई सेंसेक्स (Sensex), तीस शेयरों पर आधारित, 1383.93 अंक, यानी 2.05 प्रतिशत की बढ़त के साथ 68,865.12 के स्तर पर बंद हुआ. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (Nifty) 2.07 प्रतिशत की बढ़त के साथ 20686.80 के स्तर पर बंद हुआ.
1दिसंबर को हरे निशान पर बंद हुआ Share Market
1 दिसंबर को कारोबारी सत्र के अंतिम दिन में तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 49,275 अंक या 0.74% की बढ़त के साथ 67,481.19 के स्तर पर बंद हुआ.जबकि एनएसई का निफ्टी, 0.67 प्रतिशत की बढ़त के साथ 20267.90 के स्तर पर बंद हुआ.
विदेशी निवेश प्रस्तावों में से आधे को मंजूरी मिली
अप्रैल 2020 से अब तक, सरकार को भारत के साथ सीमा साझा करने वाले देशों से लगभग एक लाख करोड़ रुपये के प्रत्यक्ष विदेशी निवेश के प्रस्ताव मिले हैं. समाचार एजेंसी पीटीआई को एक वरिष्ठ अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि, इनमें से लगभग आधे प्रस्तावों को मंजूरी दी गई है. शेष निवेश प्रस्तावों को वापस ले लिया गया है, लंबित हैं या अस्वीकार कर दिया गया है. चीन, बांग्लादेश, पाकिस्तान, भूटान, नेपाल, म्यांमार और अफगानिस्तान भारत से सीमा साझा करते हैं.
Also Read : क्या है Grey Market ? जो बिना नियम – कानून के करता है काम ….
सेक्टर की हाल
आज के सेशन में सेंसेक्स-निफ्टी एक ऐतिहासिक उच्चतम स्तर पर पहुंचा, नतीजतन बैंक निफ्टी भी 46,484 अंकों पर अपने एतिहासिक उच्चतम स्तर 46,484 अंकों पर जा पहुंचा. साथ ही, निफ्टी मिड कैप इंडेक्स और स्मॉल इंडेक्स भी अपने लाइफटाइम हाई पर चले गए हैं.आज के ट्रेड में निजी और सरकारी बैंकों के शेयरों में वृद्धि हुई है. सरकारी कंपनियों ने भी महत्वपूर्ण खरीदारी की है. सेंसेक्स में 30 शेयरों में 25 तेजी के साथ बंद हुए, जबकि पांच गिरकर बंद हुए. जबकि निफ्टी के 25 में से 40 शेयकों में से पांच गिरकर बंद हुए.