शरद यादव की जेडीयू से हो सकती है छुट्टी!
बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने जब से बीजेपी का दामन थामा है तभी से जेडीयू में दो फाड़ हो गए थे। एक में नीतीश तो दूसरे में उनके सबसे करीबी माने जाने वाले शरद यादव थे। शरद यादव नीतीश के इस कदम से खुश नहीं है शायद यही वजह है कि वो पार्टी से दूरी बनाते दिखाई दे रहे हैं।
शरद की पार्टी से हो सकती है छुट्टी
आपको बता दें कि शरद के बागी तेवरों की वजह से उन्हें अब पार्टी से निकालने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। पार्टी के महासचिव केसी त्यागी ने शरद यादव को एक पत्र के जरिए कहा है कि आपने पार्टी की नीतियों के खिलाफ जाकर आरजेडी की होने वाली रैली में जाने का फैसला लिया है इसलिए ये माना जा रहा है कि आपने अपनी मर्जी से पार्टी छोड़ दी है।
पत्र लिखकर शरद को दी चेतावनी
पत्र में ये भी कहा गया है कि हाल ही में हुई पार्टी की कार्यकारिणी की बैठक में भी हिस्सा नहीं लिया था। एक अखबार को दिए इंटरव्यू में केसी त्यागी ने कहा कि शरद यादव ने पटना में रहते हुए भी पार्टी कार्यकारिणी बैठक में हिस्सा नहीं लिया और अब अगर वो विरोधी पार्टी की होने वाली रैली में जाते हैं तो मान लिया जाएगा कि उन्होंने खुद पार्टी छोड़ दी है।
Also read : सृजन घोटाले को लेकर मायूस हैं नीतीश !
पार्टी के खिलाफ गए तो होगी कार्रवाई
आपको बता दें कि शरद यादव की राज्यसभा सदस्यता 2022 में खत्म हो रही है। केसी त्यागी ने बताया कि उन्हें पहले ही बताया जा चुका है कि वो विरोधी पार्टी द्वारा दिए गए निमंत्रण को अस्वीकार कर दें नहीं तो ये पार्टी के सिद्धातों के खिलाफ होगा। वहीं खबर है कि पटना में 27 अगस्त को होने वाली आरजेडी की रैली से शरद यादव किनारा करेंगे।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)