ग्वालियर में ‘हाईटेक मीडिया सेंटर’ की शुरूआत
ग्वालियर के जिला मुख्यालय मुखर्जी भवन में आज अचानक मीडिया की हलचल बढ़ गई, कारण था चुनाव के दौरान मीडिया मैनेजमेंट के लिए ग्वालियर आए वरिष्ठ पत्रकार शलभमणि त्रिपाठी का यहां पहुंचकर मीडिया का कामकाज सम्भालना।
दरअसल, भाजपा प्रदेश प्रवक्ता शलभमणि त्रिपाठी ने मध्य प्रदेश ग्वालियर के मुखर्जी भवन में हाईटेक मीडिया सेंटर की शुरू किया है। शलभत्रिपाठी अब से चुनाव तक रोज भवन में बैठकर मीडिया की कमान सम्भालेंगे।
Also Read ; इकाना इंटरनेशनल स्टेडियम में टिकटों की बिक्री हुई शुरू
मीडिया से बातचीत करते हुए त्रिपाठी ने बताया कि अब से चुनाव तक भाजपा की मीडिया से जुड़ी समस्त गतिविधियों का केंद्र मुखर्जी भवन का मीडिया सेंटर ही होगा। एक समय था जब भाजपा की सभी गतिविधियों का मुख्य केन्द्र मुखर्जीभवन ही हुआ करता था, लेकिन जब 15 वर्ष पूर्व धूमधाम से मध्यप्रदेश की सत्ता में भाजपा की एंट्री हुई तो जैसे मुखर्जीभवन की अनदेखी प्रारंभ हो गई।
अपना आवास 38 रेसकोर्स रोड ही पर शिफ्ट कर लिया
पार्टी की सारी गतिविधियां 38 रेसकोर्स रोड स्थित सरकारी बंगले पर बनाये गए सम्भागीय कार्यालय से संचालित होना शुरु हो गईं। इसी के साथ सम्भागीय संगठनमंत्री तक ने मुखर्जीभवन को बाय-बाय करके अपना आवास 38 रेसकोर्स रोड ही पर शिफ्ट कर लिया। उसी दौरान मुखर्जीभवन का मीडिया सेंटर की गतिविधियां भी सीमित हो गईं।
अब जबकि इसबार के लिए केंद्र से भेजे गए वरिष्ठ पत्रकार शलभमणि त्रिपाठी ने मीडिया अपना केन्द्र मुखर्जीभवन को बनाया है। इससे अब पार्टी के इस ऐतिहासिक कर्मस्थल के दिन पलट गए हैं।
सारा कार्य खुद शलभमणि त्रिपाठी की देखरेख में…
यहां संचालित मीडिया सेंटर की रंगाई पुताई की जा रही है। सभी आधुनिक संचार माध्यमों से इसे लैस किया जारहा है। यह सारा कार्य खुद शलभमणि त्रिपाठी की देखरेख में चल रहा है। चर्चा के दौरान उन्होंने बताया कि कि अब चुनाव तक मुखर्जीभवन ही मीडिया सम्बन्धित समस्त गतिविधियों का मुख्य वाररूम होगा। यहीं से प्रेसवार्ता आदि के माध्यम से पत्रकारों को समस्त जानकारियां प्रदान की जाएंगी।
भोपाल में भी उदघाटन
शनिवार को ही मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में भी मीडिया सेंटर का शुभारंभ हुआ मुख्य बात यह है कि पार्टी ने अपने प्रदेश कार्यालय से एक होटल में मीडिया सेंटर स्थानांतरित किया है। यहां भाजपा के चर्चित राष्ट्रीय प्रवक्ता संविद पात्रा कमान सम्भालेंगे।
केंद्र के 9 पदाधिकारी संभालेंगे मीडिया का जिम्मा। भाजपा ने चुनाव के लिए केंद्र के नौ पदाधिकारियों को मीडिया का जिम्मा सौंपा है। साथ ही प्रदेश के प्रवक्ताओं और मीडिया पदाधिकारियों को भी संभागों का आवंटन कर दिया है। चुनाव के लिए केंद्र से जो पदाधिकारी वक्तव्य जारी करेंगे उनमें सतीश लखेड़ा, गोपाल अग्रवाल, सईद जफर इस्लाम, शलभमणि त्रिपाठी, गौरव भाटिया, तरुण कांत, राकेश त्रिपाठी और आलोक अवस्थी शामिल हैं। वरिष्ठ प्रवक्ता संबित पात्रा मॉनिटरिंग करेंगे।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)