AIMIM का साथ छोड़ बसपा का दामन थामेंगी शाइस्ता परवीन, कभी धुर विरोधी थे मायावती और अतीक अहमद
लंबे समय से कयास लगाए जा रहे थे कि बाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन बहुजन समाज पार्टी में शामिल हो सकती हैं. अब इन कयासों पर पूर्णविराम लग चुका है. बसपा में शामिल होने की जानकारी शाइस्ता परवीन ने खुद दी है. योगी सरकार द्वारा घोषित किए गए माफिया और बाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन 5 जनवरी (गुरुवार) को बसपा की सदस्यता ग्रहण करेंगी. इसके साथ ही, अतीक अहमद अपने परिवार के साथ ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) का साथ छोड़ देंगे.
मीडिया से बातचीत करते हुए शाइस्ता परवीन ने कहा कि सरदार पटेल संस्थान में होने जा रही मंडलीय कार्यकर्ता सम्मेलन में वह अपने सहयोगियों के साथ औपचारिक रूप से बसपा में शामिल हो जाएंगी. वहीं, शाइस्ता को प्रयागराज से महापौर का उम्मीदवार बनाए जाने की चर्चा भी शुरू हो गई है.
बताया जा रहा है कि महापौर का उम्मीदवार बनाए जाने की शर्त के साथ ही वह बसपा का दामन थामने जा रही है. बसपा के सीनियर लीडर घनश्याम चंद्र खरवार और जोनल कोऑर्डिनेटर अतीक अहमद शाइस्ता को बसपा की सदस्यता ग्रहण करवाएंगे.
बता दें कि इससे पहले शाइस्ता परवीन एआईएमआईएम में शामिल हुई और अभी तक वह असदुद्दीन ओवैसी के ही साथ थी.
गौरतलब है कि कभी मायावती और अतीक अहमद एक-दूसरे के धुर विरोधी थे. मायावती के शासन काल में ही अतीक अहमद पर तमाम कार्रवाई की गई थी.
वर्ष 2007 में बसपा की सरकार बनने के बाद पहली बार अतीक अहमद की कई संपत्तियों पर बुलडोजर चलवाकर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई थी.
Also Read: BSP में शामिल हो सकता है अतीक का परिवार, मायावती के बयान पर अखिलेश का रिएक्शन