सेना में तैनात हैं सीएम योगी के छोटे भाई सूबेदार शैलेंद्र मोहन
एक तरफ जब देश में वंशवाद और परिवारवाद की राजनीति हावी हो रही हो और हर कोई सत्ता में पहुंचते ही अपने चहेतों को सत्ता के सारे सुख और पद देने में लगे हुए हों ऐसे समय में अगर हम ये कहें कि किसी सीएम का भाई सेना में सीमा पर तैनात देश की रक्षा में सीना तान कर खड़ा हुआ है तो आपको सुनकर हैरानी होगी और चौंक जाएंगे। लेकिन चौंकिए मत क्योंकि ये हकीकत है और एक सीएम का भाई देश की सीमा पर सीना तान कर दुश्मनों के छक्के छुड़ाने के लिए तैयार खड़ा है।
सीएम योगी के छोटे भाई सेना में हैं सूबेदार
दरअसल हम बात कर रहे हैं राजनीति के लिहाज से देश के सबसे बड़े सूबे यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के छोटे भाई शैलेंद्र मोहन के बारे में। शैलेंद्र मोहन भारतीय सेना में सूबेदार के पद पर तैनात हैं। शैलेंद्र मोहन के बड़े भाई यानी की योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री हैं। सूबेदार शैलेंद्र मोहन बताते हैं कि हम किसी भी सुरक्षा चुनौती के खिलाफ पूरे साल सीमा पर पहरा देते हैं।
also read : ताजमहल विवाद : दाल में तड़का लगा रहे हैं हमारे नेता : राजभर
सीएम योगी की बहन मंदिर के सामने बेचती हैं फूल
ये हमारी मातृभूमि है और इसकी रक्षा के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं। आपको बता दें कि सीएम योगी से उनकी मुलाकात अब तक सिर्फ एक बार हुई है। वहीं आपको बता दें कि सीएम योगी की बहन आज भी मंदिर के सामने फूल-माला बेंचती हैं और अपने परिवार का गुजारा कर रही हैं। बात यहीं पर नहीं रुकती है, क्योंकि देश के पीएम नरेंद्र मोदी का परिवार भी उसी तरह से जी रहा है जैसे आम परिवार जीते हैं।
पीएम मोदी के छोटे भाई हैं टीचर
देश का पीएम बनने के पहले नरेंद्र मोदी गुजरात के सीएम थे लेकिन उसके बाद भी उन्होंने कभी अपने परिवार को अपने औहदे से नहीं जोड़ा। आज भी पीएम मोदी के छोटे भाई स्कूल में टीचर हैं। और एक साधारण जिंदगी जीते हैं। अभी कुछ दिन पहले अहमदाबाद दौरे पर गए पीएम मोदी अपनी जन्मभूमि वडनगर भी गए लेकिन अपने परिवार के किसी भी सदस्य से नहीं मिले। उनके भाई रैली में आए जरुर थे लेकिन पीएम मोदी से मिल नहीं पाए।