शाहरुख : इम्तियाज खाने के लिए ले जाते थे अजीब जगह

Imtiaz

फिल्म ‘जब हैरी मेट सेजल’ की रिलीज के लिए तैयार बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान ने बताया कि फिल्मकार इम्तियाज अली(Imtiaz Ali) खाने के बहुत शौकीन हैं और फिल्म की शूटिंग के दौरान वह उन्हें खाने के लिए अलग-अलग जगह ले जाते थे।

शाहरुख फिल्म के प्रचार के लिए टीवी शो ‘यार मेरे सुपरस्टार सीजन 2’ में उपस्थित हुए। इसमें उनके साथ अनुष्का शर्मा भी दिखाई देंगी।

यह पूछे जाने पर कि क्या यह सच है कि इम्तियाज खाने के बहुत शौकीन हैं? इस पर शाहरुख ने कहा, “यह चीज यश चोपड़ा और इम्तियाज के बीज एक जैसी है। वे फिल्म के बारे में कम खाने के बारे में ज्यादा बात पसंद करने वालों में से हैं।”

उन्होंने कहा, “शाम को फिल्म की शूटिंग खत्म करने के बाद वह मुझे खाने के लिए साथ जाने के लिए पूछते थे, जिससे की वह अच्छा रेस्तरां ढूंढ सकें, लेकिन शाहरुख के लिए यह आसान नहीं था क्योंकि इम्तियाज कहीं भी चल लेते थे जैसे छोटी सड़कों के बीच से भी।”

Also read : बिहार विधानसभा में नीतीश ने हासिल किया विश्वास मत

शाहरुख ने कहा, “वह छोटी जगह ले जाते थे। मुझे नहीं पता कि वह ऐसी जगह कैसे ढूंढ लेते थे, सचमुच लाजवाब और अलग तरह का खाना होता था।”

शाहरुख खान के साथ ‘जब हैरी मेट सेजल’ में तीसरी बार काम कर रही एक्‍ट्रेस अनुष्का शर्मा शाहरुख को काफी अच्‍छे से जानती हैं और ‘रोमांस के बादशाह’ कहलाने वाले शाहरुख की उन्‍होंने कुछ अनोखी तारीफ कर दी है।

शाहरुख खान स्‍क्रीन पर कई हीरोइनों के साथ रोमांस कर चुके हैं लेकिन सिर्फ लड़कियों के साथ नहीं, शाहरुख खान को माइक के साथ भी रोमांस कर सकते हैं।

यह हम नहीं बल्कि शाहरुख खान की हीरोइन अनुष्का कह रही हैं। शाहरुख खान रोमांस को लेकर इतने सहज हैं कि अनुष्‍का के लिए ‘जब हैरी मेट सेजल’ में रोमांटिक सीन करना काफी आसान हो गया।

शाहरुख, अनुष्‍का और इम्तियाज अली ने इस फिल्‍म का एक और गाना रिलीज किया। इस मौके पर भी प्रमोशन की नई स्‍टाइल अपनाते हुए शाहरुख और अनुष्का ने एक दूसरे के साथ रोमांटिक डेट इंजॉय की।

‘जब हैरी मेट सेजल’ 4 अगस्त को रिलीज होगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)