नौकरी चाहिए तो पहले यहां कराएं रजिस्ट्रेशन
अब नौकरियों के लिए सेवायोजन पोर्टल पर पंजीकरण अनिवार्य किया गया है। सभी सरकारी/अर्द्धसरकारी/निजी क्षेत्र/संविदा/आउटसोर्सिंग से भरी जाने वाली रिक्तियों अथवा स्वरोजगार के लिए बेरोजगार अभ्यर्थियों का सेवायोजन पोर्टल sewayojan.up.nic.in पर पंजीकरण अनिवार्य है।
जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन के निर्देश के अनुसार जनपद के समस्त सरकारी, अर्द्धसरकारी, निजी क्षेत्र, संविदा, आउटसोर्सिंग से भरी जाने वाली रिक्तियों अथवा स्वरोजगार हेतु बेरोजगार अभ्यर्थियों का सेवायोजन पोर्टल sewayojan.up.nic.in पर पंजीकरण अनिवार्य है।
यह भी पढ़ें: ‘बुलेट ट्रेन’ के नाम पर पीएम मोदी ने देश को रख दिया गिरवी : बसपा नेता
बेराजगारों को सेवायोजन डॉट यूपी डॉट एनआईएस डॉट इन पर अपना पंजीकरण करना होगा। साथ ही नौकरी देने वाली संस्थाओं को भी अपना पंजीकरण कराकर खाली पद से संबंधी सभी विवरण अपने पोर्टल पर अपलोड करना होगा।
यह भी पढ़ें: मोदी जी सीलिंग मुद्दे को सुलझाओ, नहीं तो करुंगा भूख हड़ताल : केजरीवाल
यह भी पढ़ें: शिवराज सरकार ने किसानों से बर्बरता में अग्रेजों को पीछे छोड़ा : कांग्रेस