मई माह में भीषण गर्मी ने ली 46 की जान, जून के साथ आई राहत की खबर …
बीते लम्बे समय से उत्तर और मध्य भारत में भयंकर गर्मी से जूझ रहे लोगों को राहत की खबर मिली है. बीते शुक्रवार को मौसम विभाग ने कहा कि, अगले दो से तीन दिनों में उत्तर-पश्चिम, मध्य और पूर्वी भारत में गर्मी धीरे-धीरे कम होने की संभावना है. वही 1 मार्च, 2024 से हीट स्ट्रोक से 56 लोग मौत हो चुकी है, साथ ही नेशनल क्लाइमैटिक डेटा सेंटर के आंकड़ों के अनुसार, सिर्फ मई में दिल्ली सहित मध्य, पूर्वी और उत्तरी भारत में गंभीर हीटवेव के चलते 46 लोगों की मौत हुई है. देश के अधिकांश भाग में 50 डिग्री सेल्सियस से अधिक की भीषण गर्मी पड़ रही है.
इन राज्यों में लू का पूर्वानुमान
मौसम विभाग द्वारा लू को लेकर की गयी भविष्यवाणी में राजस्थान, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, उड़ीसा और पूर्वी मध्य प्रदेश के कई क्षेत्रों में तापमान 45-48 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने वाला है. वही आज मौसम विभाग ने पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, उत्तराखंड, दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, पूर्वी उत्तर प्रदेश और राजस्थान में भारी लू की चेतावनी दी है.
दिल्ली में हल्की बारिश की संभावना
सात दिनों के पूर्वानुमान के अनुसार, दिल्ली में आमतौर पर बादल छाए रहने, कुछ जगहों पर लू चलने की संभावना है. आज (शनिवार को) तेज हवाओं (गति 30-40 किमी प्रति घंटे) के साथ बहुत हल्की बारिश और धूल भरी आंधी चल सकती है.मौसम विभाग ने कहा है कि देश के ज्यादातर हिस्सों में चल रही हीटवेव के अगले 2-3 दिनों के दौरान धीरे-धीरे कम होने की संभावना है. अगले 4-5 दिनों के दौरान पूर्वोत्तर भारत में बारिश की संभावना है.
राजधानी दिल्ली में बारिश की संभावना
वही दिल्ली में सात दिनों का पूर्वानुमान कहता है कि, आमतौर पर बादल रहने और कुछ स्थानों पर लू चलने की संभावना है. वही आज (शनिवार) बहुत हल्की बारिश और धूल भरी आंधी हो सकती है, जिसमें हवाओं की गति 30 से 40 किमी प्रति घंटे हो सकती है. मौसम विभाग ने कहा कि, देश के ज्यादातर हिस्सों में चल रहे हीटवेव के अगले दो से तीन दिनों में धीरे-धीरे कम होने की संभावना है. अगले चार से पांच दिनों में पूर्वोत्तर भारत में बारिश होने की संभावना है.
Also Read: 7th Phase Voting: अंतिम चरण के मतदान में इन दिग्गज नेताओं ने किया मतदान, देखें तस्वीरें
मौसम विभाग ने अपनी हालिया अपडेट में बताया है कि, ‘अगले 3 दिनों के दौरान उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत में अधिकतम तापमान में धीरे-धीरे 2-3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने की संभावना है. अगले तीन दिनों के दौरान पूर्वी भारत में अधिकतम तापमान में धीरे-धीरे 3-4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने की संभावना है.’