भीषण गर्मी से उत्तर भारत में त्राहिमाम, दिल्ली को अभी तीन दिन नही मिलने वाली है राहत
बिहार में मौसम खुशनुमा होने के आसार, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
नई दिल्ली- देश में तपती गर्मी से पूरा उत्तर भारत त्राहिमाम कर रहा है. गर्मी की चपेट से चाहे दिल्ली हो या राजधानी से सटे NCR के इलाके, दिन पर दिन बढ़ता तापमान नए कीर्तमान रच रहा है. दिल्ली में कल 44.6 डिग्री तापमान दर्ज किया गया जबकि आज सुबह से राजधानी में आग बरस रही है. ऐसा ही हाल दिल्ली के साथ यूपी, बिहार, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान समेत कई प्रदेशों में देखने को मिल रहा है. बढ़ते तापमान के चलते लोगों का घर से निकलना दूभर हो गया है.
IMD ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट…
बता दें कि राजधानी समेत देश के कई राज्यों में पड़ रही भीषण गर्मी के बाद विभाग ने अगले तीन दिन के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. कहा जाए तो आगामी तीन दिनों तक गर्मी और लू से राहत के आसार नहीं है. हर कोई यही चर्चा कर रहा कि आखिर बारिश कब होगी, बदरा कब बरसेंगे.
गर्मी से अभी राहत नहीं…
इस समय गर्मी से पूरी दिल्ली तप रही है. सूर्य निकलने के कुछ घंटे के बाद तापमान बढ़ना शुरू हो जाता है. हालात ऐसे हो गए हैं कि दिन के अलावा रात में भी लू के थपेड़े महसूस किए जा रहे है. दिं के मुताबिक अभी तीन दिनों तक रहत की कोई उम्मीद नहीं है.
यूपी में बरस रही आग…
तपती गर्मी से उत्तर प्रदेश और बिहार के लोगों का हाल बेहाल है. यूपी के कई शहरों में अधिकतम पारा दिन पर दिन नए रिकॉर्ड बना रहा है. राजधानी लखनऊ हो प्रयागराज या दूसरे जिले गर्मी से लोगों का हाल बेहाल हो रखा है. मौसम विभाग के मुताबिक यूपी में अभी बारिश को लेकर कोई स्थिति बनती नहीं दिख रही. वहीं बात करें बिहार की तो वहां हालात अगले 24 घंटे में कुछ बदल सकते हैं. लू के थपेड़ों और गर्मी से बिहार के कुछ इलाकों को राहत के आसार हैं.
कंगना ही नहीं बॉलीवुड की इन अभिनेत्रियों ने भी राजनीति में बनाई पहचान…
बिहार में बारिश का अलर्ट…
बता दें कि बिहार में पड़ रही भीषण गर्मी के बीच आज पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने बिहार के कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश या फिर बादल छाने की सम्भावना जाहिर की है. वहीं, विभाग ने प्रदेश के कई जिलों सहरसा, मधेपुरा, सुपौल, मधुबनी, पूर्णिया किशनगंज, अररिया में बादल गरजने के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया है. बिहार के कई इलाकों में आज से अगले तीन दिनों तक बारिश की भविष्यवाणी की गई है जिसके चलते लोगों को जल्द चिलचिलाती गर्मी से कुछ राहत मिल सकती है.