दिल्ली चुनाव से पहले केजरीवाल को झटका ! LG ने दी केस चलाने की मंजूरी…
नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले दिल्ली के पूर्व सीएम और AAP प्रमुख अरविन्द केजरीवाल को बड़ा झटका लगा है. क्योंकि दिल्ली के उपराज्यपाल ने केजरीवाल के खिलाफ शराब घोटाले मामले में ED को केस चलाने की मंजूरी दे दी है. केजरीवाल शराब घोटाले मामले में पहले ही जेल जा चुके हैं और SC से जमानत मिलने के बाद केजरीवाल बाहर हैं.
ED ने मांगी थी LG से अनुमति…
गौरतलब है कि, केंद्रीय जांच एजेंसी ने LG से 5 दिसंबर को अरविन्द केजरीवाल पर केस चलाने के लिए उपराज्यपाल से अनुमति मांगी थी. ED ने बताया था कि- एजेंसी को शराब नीति बनाने और उसे लागू करने के मामले में कथित भ्रष्टाचार के मामले में कुछ जानकारियां मिली हैं.
पीएम मोदी की कुवैत यात्रा, जानें यात्रा में क्या है खास…
100 करोड़ की रिश्वत का मामला…
दिल्ली के पूर्व सीएम केजरीवाल को लेकर LG को भेजी अपनी रिक्वेस्ट में 17 मई को दायर कम्प्लेन में एजेंसी ने इसका उल्लेख किया था.जिसे कोर्ट ने 9 जुलाई को संज्ञान लिया था. ED ने निचली अदालत में आरोप लगाया था कि- केजरीवाल ने साउथ ग्रुप के साथ मिलकत 100 करोड़ की रिश्वत ली थी.
अजब दुल्हन की गजब डिमांड! मुंह दिखाई पर मांगी बीयर और गांजा…
निजी कंपनियों को पहुँचाया लाभ…
बता दें कि ईडी ने केजरीवाल पर 100 करोड़ की रिश्वत लेने का आरोप लगाया है. ED ने दावा किया है कि, केजरीवाल ने दिल्ली में “टेलर- मेड- शराब” नीति बनवाई. उसके बाद उस शराब नीति को लागू कर निजी संस्थानों को अनुचित लाभ पहुँचाया. इसमें कहा गया है कि- साउथ ग्रुप के लिए अलग- अलग शराब की दुकानों में हिस्सेदारी तय की गई थी.