शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 216 अंक नीचे
देश के शेयर बाजारों में बुधवार को गिरावट रही। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 216.35 अंकों की गिरावट के साथ 31,797.84 पर और निफ्टी 70.50 अंकों की गिरावट के साथ 9,908.05 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 88.05 अंकों की गिरावट के साथ 31,926.14 पर खुला और 216.35 अंकों या 0.68 फीसदी गिरावट के साथ 31,797.84 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 31,967.28 के ऊपरी स्तर और 31,731.91 के निचले स्तर को छुआ।
इन शेयरों में रही तेजी
सेंसेक्स के 30 में से सात शेयरों में तेजी रही। एनटीपीसी (1.25 फीसदी), ओएनजीसी (0.98 फीसद), एशियन पेंट्स(0.85 फीसदी), एचडीएफसी (0.63 फीसदी) और इंफोसिस (0.50 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही। सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में- सनफार्मा (5.13 फीसदी), अडानी पोर्ट्स (4.12 फीसदी), टाटा मोटर्स (3.17 फीसदी), सिप्ला (2.83 फीसदी) और बजाज-ऑटो (2.77 फीसदी) में प्रमुख रहे।
बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप में गिरावट
बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी गिरावट रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 256.48 अंकों की गिरावट के साथ 15,156.67 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 298.64 अंकों की गिरावट के साथ 15,605.40 पर बंद हुआ।
Also read : छत्तीसगढ़ का ये गांव है ‘गणराज्य’
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 17.40 अंकों की गिरावट के साथ 9,961.15 पर खुला और 70.50 अंकों या 0.71 फीसदी की गिरावट के साथ 9,908.05 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में निफ्टी ने 9,969.80 के ऊपरी और 9,893.05 के निचले स्तर को छुआ।
बीएसई के 19 सेक्टरों में गिरावट
बीएसई के 19 सेक्टरों में से सभी में गिरावट रही। इसमें स्वास्थ्य सेवाएं (3.73 फीसदी), औद्योगिक (2.06 फीसदी) ऑटो (1.68 फीसदी),आधारभूत सामग्री (1.31 फीसदी) और वित्त (1.12 फीसदी) प्रमुख रहे। बीएसई में कारोबार का रुझान नकारात्मक रहा। कुल 575 शेयरों में तेजी और 2,003 में गिरावट रही, जबकि 116 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)