बनारस में महिला समेत सात लोगों की लाशें मिलने से फैली सनसनी

बड़ागांव में तीन, रामनगर में एक, राजातालाब और आदमपुर में तीन शव बरामद

0

वाराणसी जिले के बड़ागांव क्षेत्र के तीन स्थानों, बरेका, रामनगर, आदमपुर और राजातालाब क्षेत्रों में पिछले 24 घंटे के दौरान महिला समेत सात लोगों की लाशें मिलीं. इनमें से तीन शवों की पुलिस शिनाख्त कराने का प्रयास कर रही है. दो चालकों की मौत भी इसमें शामिल है. दोनों की लाशें उनके वाहन में ही मिली है.

Also Read: नाबालिग का अर्धनग्न अवस्था में शव मिलने से सनसनी

जानकारी के अनुसार बड़ागांव क्षेत्र के साधोगंज चौकी क्षेत्र में मत्स्य पालन के लिए खोदे गए तालाब में सोमवार की सुबह बुजुर्ग का शव मिलने से सनसनी फैल गई. बाद में मृतक की पहचान छुनछुन प्रसाद (79) के रूप में हुई. वह जौनपुर जिले के सुरेरी थाना क्षेत्र के कोचारी गांव के निवासी थे. सूचना पर पहुंचे मृतक के परिजनों ने बताया कि पिछले एक सप्ताह से छुनछुन बड़ागांव क्षेत्र के देवचंदपुर स्थित अपने ससुराल में रह रहे थे. वह रविवार की शाम ससुराल से निकले थे. देर रात तक वापस नहीं लौटे तो परिवारवालों ने तलाश शुरू कर दी. दूसरे दिन सुबह छह बजे तालाब के किनारे टहलने पहुंचे लोगों ने शव देखा तो पुलिस को सूचना दी. मृतक के दो पुत्र हैं. पुलिस ने आशंका जताई कि रात में तालाब में नहाने के प्रयास के दौरान पैर फिसलने से गहरे पानी में डूबने की मौत हुई होगी.

खड़ी ट्रेलर और पिकअप में मृत मिले चालक

इसके अलावा बनारस रेल इंजन कारखाना (बरेका) बरेका में रविवार की देर रात आवासीय परिसर में अज्ञात व्यक्ति का शव मिला. पुलिस शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त का प्रयास कर रही है. उधर, बड़ागांव थाना क्षेत्र के ही रिंग रोड फेज एक पर वाजिदपुर में खड़े ट्रेलर के केबिन में सोमवार की सुबह ड्राइवर का शव मिलने से हड़कंप मच गया. आशंका जताई जा रही है कि भीषण गर्मी के चलते उसकी मौत हुई है. पुलिस शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. स्थानीय लोगों ने बताया कि ड्राइवर रविवार दोपहर ट्रेलर लेकर वहां पहुंचा था. ट्रेलर खड़ी करने के बाद ड्राइवर वाहन से नहीं उतरा. रात तक ट्रेलर वहीं पर खड़ा रहा. इसी बीच सोमवार सुबह में उसी कंपनी का दूसरा चालक दूसरी गाड़ी लेकर रास्ते से गुजर रहा था. उसने खड़े वाहन को देखा तो ड्राइवर को खोजने लगा. ड्राइवर के बारे में दुकान वालों से पूछा तो उनके द्वारा अनभिज्ञता जाहिर की गई. इसके बाद उसने केबिन में देखा तो चालक मृत अवस्था में पड़ा हुआ था. उसके मुंह से खून बह रहा था. मृतक के पास से मिले कागजात के आधार पर उसकी पहचान सोनभद्र जनपद के दुद्धी थाना क्षेत्र के पिपरी निवासी तरनी प्रसाद शाही (50) के रूप में हुई.

सातोमहुआ में अज्ञात महिला की मिली लाश

एक अन्य घटना में बड़ागांव थाना क्षेत्र के सातोमहुवा के पास सड़क किनारे झाड़ी में 40 वर्षीया अज्ञात महिला की लाश मिलने से सनसनी फैल गई. इस महिला की हत्या की आशंका जताई जा रही है. उधर, राजातालाब थाना क्षेत्र के रानी बाजार स्थित ला कालेज रोड के किनारे देसी शराब ठेका के पास रविवार की दोपहर में चिलचिलाती धूप में लगभग 40 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति का रहस्यमय परिस्थितियों में शव मिला. सूचना पर पहुंची पुलिस शव की पहचान कराने का प्रयास कर रही है. मृतक नीला टी-शर्ट, लोअर पहने था उसके एक हाथ पर गोदना से बेबी एवं महादेव लिखा हुआ था. स्थानीय लोगों ने लू लगने से मौत की आशंका जताई है. इसके अलावा आदमपुर थाना क्षेत्र के भदंऊ रेलवे डाट पुल के समीप पर नीले रंग का टी शर्ट और हाफ लोवर पहने अज्ञात 35 वर्षीय युवक का लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. राहगिरो ने किला कोहना राजघाट स्थित पुलिस बूथ पर तैनात सिपाही को सूचना दी. इसकी भी पहचान कराने की कोशिश पुलिस कर रही है. रामनगर थाना क्षेत्र के भीटी हाईवे पर सोमवार की सुबह एक ढाबा के पास खड़ी पिकअप में चालक की लाश मिली. इसकी भी लू से मौत की आशंका जताई जा रही है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल की मर्चरी में रखवा दिया. उसकी पहचान कपसेठी थाना क्षेत्र के सेवापुरी खास के सौरभ दुबे के रूप में हुई.

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More