खाई में गिरने से उत्तराखंड के वरिष्ट पत्रकार योगेंश पाठक का निधन
उत्तराखंड मीडिया जगत से दुखद खबर सामने आ रही है, जिसमें उत्तराखंड के मीडिया में जाने माने पत्रकार पंकज पाठक के बड़े भाई वरिष्ठ पत्रकार योगेंश पाठक की मौत हो गई. बता दें कि, बीते मंगलवार को जौलजीबी मेले की कवरेज से लौटते समय वे दुर्घटना का शिकार हुए. जिसमें उनका वाहन अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा, इस दौरान खाई में गिरने से वरिष्ट पत्रकार योगेश पाठक का निधन हो गया.
जानें कैसे हुआ हादसा
यह हादसा मंगलवार को तकरीबन शाम चार बजे के करीब बगड़ीहाट में हुआ था, इसके बाद हादसे की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने पत्रकार को खाई से निकालकर चंपावत जिला सूचना अधिकारी गिरिजा शंकर जोशी और भाजपा नेता महिमन कन्याल ने 108 एंबुलेंस को सूचना दी, सूचना के तकरीबन आधा घंटा बाद घटनास्थल पर पहुंची और तत्काल प्रभाव से अस्पताल के लिए लेकर निकली, लेकिन उन्हें जिला अस्पताल ले जाने के दौरान एंबुलेंस का एक्सीलेटर टूट गया. इसके बाद दूसरा अस्पताल बुला लिया गया. यही नहीं, इस एंबुलेंस में प्राथमिक इलाज के लिए कोई सुविधा नहीं थी. काफी दिक्कतों के बाद जब योगेश को शाम करीब 7:30 बजे जिला अस्पताल लाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया.
also read : ब्रेन हैमरेज से वरिष्ट पत्रकार कमलेश कुमार द्विवेदी का निधन…
अंत्येष्टि संस्कार में ये लोग हुए शामिल
मंगलवार को हुए हादसे में मारे गए वरिष्ट पत्रकार योगेश की मौत के बाद बुधवार को उनका अंतिम संस्कार किया गया. जिसके लिए उनके परिजन रामेश्वर घाट पर पहुंचे थे और गमगीन माहौल में उनकी अंत्येष्टि का संस्कार पूरा किया गया. इस मौके पर विशन सिंह चुफाल, पालिकाध्यक्ष राजेंद्र रावत, सुरेश जोशी, भाजपा जिलाध्यक्ष गिरीश जोशी, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष विरेंद्र बोहरा समेत पत्रकार और राजनीतिक दलों के लोग और व्यापारी मौजूद रहे.