वरिष्ठ पत्रकार सुरेंद्र किशोर को उनके आवास पर पद्मश्री से किया गया सम्मानित….
स्वास्थ्य कारणों से लिया गया यह फैसला
भाषा, शिक्षा और पत्रकारिता के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान के लिए वरिष्ठ पत्रकार सुरेंद्र किशोर को पद्मश्री सम्मान से सम्मानित किया गया है. स्वास्थ्य कारणों से वह दिल्ली में यह सम्मान लेने नहीं जा सके. इसलिए पटना के डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने अब स्वयं उनके आवास पर जाकर उन्हें यह पुरस्कार देकर सम्मानित किया है. जिला प्रशासन ने बताया कि, राष्ट्रपति ने देश के प्रसिद्ध पत्रकार सुरेंद्र किशोर को पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित किया है. पद्मश्री पुरस्कार से सुरेंद्र किशोर को भाषा, शिक्षा और पत्रकारिता के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए सम्मानित किया गया है. जिलाधिकारी ने वरिष्ठ पत्रकार सुरेंद्र किशोर को शुभकामनाएं दी और उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना की है.
लम्बे समय से पत्रकारिता से है जुड़े
वरिष्ठ पत्रकार सुरेंद्र किशोर बिहार के सबसे प्रसिद्ध पत्रकारों में से एक माने जाते हैं. उनका जन्म 2 जनवरी 1947 को सारण जिले के एक किसान परिवार में हुआ था. इतिहास विषय से स्नातक करने के बाद उन्होंने पत्रकारिता के क्षेत्र में अपने कदम रखें थे. वह पिछले 50 वर्षों से पत्रकारिता कर रहे हैं. 1977 में उन्होंने बड़े पैमाने पर पत्रकारिता शुरू की थी. उन्होंने देश के प्रमुख मीडिया संस्थानों में काम किया है, आज भी वह देश के सबसे बड़े अखबारों और वेबसाइटों में लिखते हैं.
Also Read: अंतर्राष्ट्रीय भारत गौरव पुरस्कार से वरिष्ठ पत्रकार इन्द्रजीत राय सम्मानित
विनम्रता, गांधीवादी, सादगी के लिए हैं मशहूर
इसके अलावा पत्रकार सुरेंद्र किशोर अपनी लगन मेहनत और ईमानदारी के कारण जाने जाते है, यही वजह है कि, उन्हे देश के प्रमुख और बड़े अखबारों में संपादक उन्हें का पदभार सौंपा जाता रहा है. उनके द्वारा लिखी गयी खबरों की चर्चा बिहार विधानसभा और देश के संसद तक में होती रही है. इसके साथ ही उन्हे उनकी विनम्रता, गांधीवादी, सादगी और ईमानदारी के लिए जाना जाता है. पत्रकारिता में लोग उन्हें संत पत्रकार भी कहते हैं.