वरिष्ठ पत्रकार रवि प्रकाश का निधन, घातक कैंसर ने ली जान
साल 2021 में हुई थी लंग कैंसर की जानकारी, तब पहुंच चुके थे चौथे स्टेज में
देश के वरिष्ठ पत्रकार रवि प्रकाश का शुक्रवार को निधन हो गया. वो गंभीर बीमारी कैंसर से जूझ रहे थे. साल 2021 के जनवरी महीने में रवि प्रकाश को लंग कैंसर होने की बात पता चली थी. इसके बाद इस घातक बीमारी से लड़ने की उनकी जंग शुरू हुई.
पेशेंट एडवोकेट एजुकेशनल अवॉर्ड से किया गया था सम्मानित
रवि प्रकाश को इसी महीने वर्ल्ड लंग कैंसर कांफ्रेंस में पेशेंट एडवोकेट एजुकेशनल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था. ये पुरस्कार समारोह अमेरिका के सैन डिएगो में सात सितंबर से शुरू हुआ था. इस साल ये पुरस्कार पाने वाले वह भारत के इकलौते व्यक्ति थे. लंग कैंसर पर काम करने वाली दुनिया की प्रतिष्ठित संस्था इंटरनेशनल एसोसिएशन फॉर द स्टडी ऑफ लंग कैंसर हर साल यह पुरस्कार विश्व के उन चुनिंदा लोगों को देती है, जो अपने-अपने देश में मरीजों की आवाज बन चुके हैं.
झारखंड के सीएम हेमंत ने बताया जिंदा दिल इंसान
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर लिखा- ‘जिंदादिल इंसान हमेशा अमर रहते हैं. आप बहुत याद आएंगे रवि भाई…. उन्होंने कहा कि उनका जाना झारखंड की पत्रकारिता के लिए अपूरणीय क्षति है. मुख्यमंत्री ने ईश्वर से दिवंगत आत्मा को शांति और परिजनों को दुःख की इस घड़ी को सहन करने की शक्ति प्रदान की प्रार्थना की है. पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा- ‘वरिष्ठ पत्रकार रवि प्रकाश के निधन की खबर सुनकर मर्माहत हूं. लंग कैंसर से लड़ने का आपका माद्दा इस बीमारी से जूझ रहे लोगों के लिए सदा प्रेरणादायी रहेंगे. बाबा भोलेनाथ आपको अपने श्रीचरणों में स्थान दें.परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदना.
साल 2021 में कैंसर का शिकार हुए थे रवि
साल 2021 की शुरुआत में रवि प्रकाश को ये पता चला था कि उन्हें लंग कैंसर जैसी घातक बीमारी ने जकड़ लिया है. जब उन्हें इस बीमारी का पता चला तब वे कैंसर की चौथे स्टेज पर थे. वहीं इसके बाद लंग्स का कैंसर उनके दिमाग तक पहुंच गया था. इसके बाद रवि प्रकाश का मुंबई के टाटा कैंसर इंस्टीट्यूट में अपना लंबे समय तक इलाज करवाया. वहीं अब इस जानलेवा बीमारी से जंग लड़ते लड़ते रवि ने इस दुनिया को शुक्रवार (20 सितंबर) को अलविदा कह दिया.