ब्रेन हैमरेज से वरिष्ट पत्रकार कमलेश कुमार द्विवेदी का निधन…
बीता रविवार मीडिया जगत के लिए काफी दुखद खबर लेकर आया, जिसमें मीडिया जगत ने अपने वरिष्ट सदस्य को खो दिया. दरअसल रविवार की शाम हमीरपुर के वरिष्ट पत्रकार कमलेश द्विवेदी के निधन से पत्रकारों में शोक की लहर दौड़ गयी. बताया जा रहा है कि, ब्रेन हैमरेज होने की वजह से उपचार के लिए कानपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
अस्पताल में ली अंतिम सांस
प्राप्त जानकारी के अनुसार, वरिष्ट पत्रकार कमलेश द्विवेदी कानपुर स्थित सदर कोतवाली के इलाके बंगाली माहोल में अपने परिवार के साथ रहते थे.गुरूवार को यानी निधन के तीन दिन पहले द्विवदी को ब्रेन हैमरेज होने के चलते कानपुर के एयरफोर्स अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया था, इलाज के बाद भी बिगड़ती जाती स्थिति के बाद रविवार की शाम अस्पताल में द्विवेदी ने अपनी अंतिम सांस ली. आपको बता दें कि, बीते एक माह पहले ही उनके परिवार ने अपना बड़ा बेटा खोया था .
also read : लाडली मीडिया अवार्ड से सम्मानित किये गए स्वतंत्र पत्रकार अमरपाल सिंह वर्मा..
साढे तीन दशकों से कर रहे थे पत्रकारिता
इसके साथ ही बात करें अगर उनक पत्रकारिता के कैरियर की तो, वे बीते साढे तीन दशकों से पत्रकारिता से जुड़े हुए थे. इधर कई सालों से कानपुर से प्रकाशित एक बड़े हिन्दी दैनिक अखबार के ब्यूरो चीफ थे।