अंतर्राष्ट्रीय भारत गौरव पुरस्कार से वरिष्ठ पत्रकार इन्द्रजीत राय सम्मानित

0

भारतीय पत्रकार ने एक बार फिर से विदेश में हमारे देश का नाम रौशन किया है. जिसके साथ ही इस साल के 11 वें अंतर्राष्ट्रीय भारत गौरव पुरस्कार एबीपी न्यूज के एग्जिक्यूटिव एडिटर और वरिष्ठ पत्रकार इन्द्रजीत राय ने हासिल किया है. आपको बता दें कि, यह पुरस्कार उन्हें फॉरेंसिक जर्नलिज्म में दिए गए विशेष योगदान के लिए दिया गया है. इस पुरस्कार सम्मान समारोह का आयोजन फ्रांस की सीनेट यानी फ्रांस की संसद में किया गया था.

पत्रकार इन्द्रजीत राय के अलावा ये पत्रकार भी हुए सम्मानित

11 वें अंतर्राष्ट्रीय भारत गौरव पुरस्कार में इन्द्रजीत राय ही नहीं बल्कि भारत के कई सारे अन्य लोगों को भी सम्मानित किया गया. अंतर्राष्ट्रीय भारत गौरव पुरस्कार से इंद्रजीत के अलावा सम्मानित होने वाले लोगों में पद्मभूषण कमलेश डी पटेल, पद्मश्री सुधीर शाह, श्रीमती बतूल बेगम, मनीष त्रिपाठी, अयोध्या में रामलला के कपड़े डिजाइन करने वाले, राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार विजेता अन्नू कपूर और अन्य 18 देशों में रहने वाले भारतीयों को सम्मानित किया गया. जिन्होंने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपना और अपने देश का गौरव बढ़ाया है.

फ्रेंच संसद के उपाध्यक्ष डॉक्टर डोमनिक थियोफिले, फ्रेंच सांसद फ्रेडरिक बुवल और अंतर्राष्ट्रीय भारत गौरव अवार्ड संस्था के अध्यक्ष सुरेश मिश्रा ने इंद्रजीत राय को यह सम्मान प्रदान करके सम्मानित किया. भारतीय दूतावास के अधिकारियों, सांसदों और फ्रांसीसी सरकार के प्रतिनिधियों ने समारोह में भाग लिया था. गौरतलब है कि भारतीय संस्कृति संस्थान हर साल इस पुरस्कार को देती है.

Also Read: नए मंत्रिमंडल में कौन थाम सकता है सूचना प्रसारण मंत्री का पदभार, जाने ?

फ्रांसीसी संसद बांधें भारत की तारीफो से पुल

भारतीय दूतावास के अधिकारियों ने समारोह में पुरस्कार पाने वाले लोगों को बधाई दी और दोनों देशों के संबंधों को ऐतिहासिक बताया है. फ्रांसीसी संसद के उपाध्यक्ष डॉक्टर डोमनिक थियोफिले ने कहा कि, भारतीयों और फ्रांस के लोगों की प्रतिभा का लोहा दुनिया मान चुकी है, दोनों देशों के लोग दुनिया की बेहतरी के लिए लगातार काम कर रहे हैं. सुरेश मिश्रा नें सभी लोगों को बधाई देते हुए कहा कि, भारतीय पूरी दुनिया में अपनी काबिलियत का लोगा मनवाने में कामयाब हुए हैं, ये सम्मान उनकी कामयाबी को सलाम करने का जरिया है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More