”वोट जेहाद वाले मौलाना नोमानी की कर रही चरण वंदना ”- अशोक श्रीवास्तव
अपनी लेटेस्ट तस्वीर को लेकर सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हो रही अभिनेत्री स्वरा भास्कर अब मीडिया जगत की नामचीन शख्सियत और दूरदर्शन के वरिष्ठ पत्रकार अशोक श्रीवास्तव के निशाने पर भी आ गई हैं. वरिष्ठ पत्रकार अशोक श्रीवास्तव ने स्वरा भास्कर के सांप्रदायिक रवैय्ये को लेकर उन्हें आड़े हाथ लिया है और लिखा है कि, ”वोट जेहाद वाले मौलाना नोमानी की कर रही चरण वंदना.”
आपको बता दें कि सपा नेता और स्वरा भास्कर के पति फहद अहमद ने अपने एक्स अकाउंट पर एक तस्वीर साझा की है, जिसमें स्वरा भास्कर, ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के प्रवक्ता मौलाना सज्जाद नोमानी और वे स्वयं भी नजर आ रहे हैं. इस तस्वीर के सामने आने के बाद मौलाना के साथ तस्वीर के साथ स्वरा भास्कर के लुक को लेकर भी काफी ट्रोलिंग कर रहे हैं.
अशोक श्रीवास्तव ने एक्स पर लिखी ये बात
स्वरा की लेटेस्ट तस्वीर को वरिष्ठ पत्रकार अशोक श्रीवास्तव ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर साझा करते हुए उनकी विचार धारा पर सवाल उठाया है. साथ ही उन्होंने इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा है कि ”स्वरा भास्कर को प्रधानमंत्री मोदी और चंद्रचूड़ जी के एक साथ गणपति जी की चरण वंदना करने पर ऐतराज था.अब मुंबई में पति को चुनाव जिताने के लिए वोट जेहाद वाले मौलाना नोमानी की चरण वंदना कर रही हैं.”
यूजर्स ने दिया ये रिएक्शन
अशोक श्रीवास्तव की इस पोस्ट पर लोग जमकर कमेंट करते नजर आ रहे हैं और इसमें लोग स्वरा की दोगली विचारधारा को निशाना बना रहे हैं. इसमें एक यूजर लिखता है कि आजादी-आजादी चिल्लाते-चिल्लाते गुलाम होना इसे कहते हैं , “स्वरा भास्कर” का आजादी से गुलामी का सफर. दूसरा यूजर लिखता है कि गज़ब की गर्दभ बुद्धि है जो न्याय पालिका की स्वतंत्रता और निजी स्वतंत्रता में फर्क नहीं कर सकते. तीसरा यूजर लिखता है कि स्वरा भास्कर जिस ड्रेस कोड में खड़ी है, वो ड्रेस कोड उसके शौहर और उस मौलाना के द्वारा निर्धारित किया गया होगा ! जब तक आप हिन्दू धर्म के संपर्क में रहते हो तब तक ही आप फ्रीडम, फेमनिज्म, लिबरल और विकासशील विचारधारा की बात करते हो और जब किसी खास धर्म में जाते हो तो आप दूसरे पर हो ! ”
Also Read: मौलाना संग तस्वीर साझा कर बुरी फंसी स्वरा भास्कर, ट्रोलर्स ने लगाई जमकर क्लास…
गणपति चरण वंदना का क्या था मामला ?
दरअसल, बीते सितंबर माह में गणेश चतुर्थी के अवसर पर जब भारत के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ द्वारा पीएम मोदी को गणेश चतुर्थी समारोह के लिए अपने आवास पर आमंत्रित किया तो इस बात की स्वरा भास्कर ने कड़ी निंदा की थी. कहा था कि CJI डीवाई चंद्रचूड़ के पास प्रधानमंत्री मोदी संग गणेश पूजा करने का टाइम है, लेकिन, न्याय के लिए नहीं.’
इस बयान में स्वरा ने उमर खालिद केस की सुनवाई से इंकार करने को लेकर सवाल उठाए थे और कहा था कि, ‘उसमें उमर की एक डेट आनेवाली थी बेल की और उसके पहले ही जो न्यायाधीश थे उन्होंने अपने आपको इससे अलग कर कहा था कि मैं नहीं समझता हूं कि मैं इस काबिल हूं कि ये केस सुन सकूं. क्यों, क्यों काबिल नहीं हो आप ? बड़ी पढ़ाई-लिखाई की होगी आपने जज बनने के लिए. मुझे लगता है कि हमारे ही टैक्स के पैसों से आपको तन्ख्वाह आ रही होगी.’