परिवार के इलाज के लिए सड़कों पर भीख मांग रहीं आगरा की सीमा
आगरा में एक गरीब परिवार चाय की दुकान लगाकर किसी तरह से गुजारा कर रहा था। लेकिन कहते हैं कि जब मुसीबत आती है तो अच्छे-अच्छों की कमर टूट जाती है तो सीमा तो पहले से ही टूटी हुई थीं। ऐसे में जब उनके परिवार पर कुछ अमीर बाप के बेटों ने नशे में धुत होकर उनके परिवार के 4 लोगों को गाड़ी से रौंद दिया तो मानों उनके ऊपर मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा।
घर में पहले से ही हालात ऐसे थे कि किसी तरह से बच्चों का गुजारा होता था। ऐसे में अब इलाज के लिए पैसे कहां से आएंगे। किसी तरह से सीमा ने घर की सारी जमा पूंजी लगाकर कुछ दिन तो इलाज करवाया।
Also read : अमरनाथ तीर्थयात्रियों का पहला जत्था कड़ी सुरक्षा में रवाना
लेकिन जब घर में कुछ नहीं बचा तो इलाज के लिए उनके पास कोई रास्ता न होने की वजह से मजबूरी में सड़कों पर भीख मांगना पड़ रहा है। इस बेबस परिवार की की सुनने वाला नहीं है। न ही सरकार कोई मदद कर रही है न ही वो लोग जिन्होंने इस परिवार पर मुसीबतों का पहाड़ गिराया था।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)