श्रीलंका की अच्छी शुरुआत, सदीरा और करुणारत्ने क्रीज पर
टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला नागपुर के वीसीए स्टेडियम में खेला जा रहा है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका की टीम ने बिना विकेट गंवाए कर 5 रन बना लिए हैं।
इससे पहले श्रीलंका के कप्तान दिनेश चांडीमल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और टीम इंडिया को गेंदबाजी दी। टीम इंडिया में तीन बदलाव हुए हैं। शिखर धवन, भुवनेश्वर कुमार और मोहम्मद शमी की जगह मुरली विजय, रोहित शर्मा और ईशांत शर्मा प्लेइंग इलेवन में शामिल हैं। वहीं श्रीलंका की टीम में कोई बदलाव नहीं हैं।
नागपुर में टीम इंडिया का रिकॉर्ड
नागपुर के वीसीए स्टेडियम में टीम इंडिया ने अब तक कुल 5 मैच खेले हैं, जिसमें से 3 टेस्ट में उसे जीत मिली है, जबकि एक में हार और एक मैच ड्रॉ रहा है। टीम इंडिया ने आखिरी बार यहां साल 2015 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच खेला था। भारतीय टीम ने अफ़्रीकी टीम को टर्निंग ट्रैक पर महज तीन दिनों में ही हरा दिया था और मैच 124 रनों के अंतर से जीता था।
तेज गेंदबाजों की मददगार होगी वीसीए की पिच
नागपुर में टीम इंडिया को एक बार फिर हरी भरी पिच मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। अगले महीने शुरू होने वाले दक्षिण अफ्रीका के लंबे दौरे को ध्यान में रखकर तैयारी के लिए हरियाली पिच बनाई गई है। हालांकि, पहली गेंद फेंके जाने तक यह कहना मुश्किल है कि इसमें कितना उछाल होगा।
टीम इंडिया
भारत के लिए चुनौती इन हालात में बेहतर प्रदर्शन की होगी हालांकि ईडन गार्डन्स की तुलना में यहां रन बनाना उतना मुश्किल नहीं होगा। कोहली ने दबाव के हालात में शतक जमाकर साबित कर दिया कि उन्हें दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में क्यों शुमार किया जाता है।
also read : जाधव की मां और पत्नी का उत्पीड़न नहीं होगा, गारंटी दे पाक : भारत
टीम इंडिया के अनुभवी ओपनर मुरली विजय प्लेइंग इलेवन में लौटेंगे, क्योंकि टीम इंडिया के गब्बर शिखर धवन, बहन की शादी के चलते नागपुर टेस्ट में नहीं खेलेंगे। क्रिकेट एक्सपर्ट्स का कहना है कि पहले टेस्ट में शुरूआती दो दिन विजय की तकनीक की कमी खली क्योंकि धवन शुरू ही से आक्रामक हो जाते हैं। धवन ने हालांकि दूसरी पारी में 94 रन बनाए, लेकिन तब तक पिच आसान हो चुकी थी।
कोलकाता टेस्ट में 17 विकेट अपने नाम किए थे
फॉर्म में हैं भारतीय पेस बैटरी भारतीय टीम के गेंदबाज शानदार फॉर्म में हैं। भुवनेश्वर कुमार, उमेश यादव और मोहम्मद शमी की तिगड़ी ने कोलकाता टेस्ट में 17 विकेट अपने नाम किए थे। हालांकि इस मैच में भुवनेश्वर नहीं खेलेंगे। उनकी शादी है, इसलिए टीम मैनेजमेंट ने उन्हें रिलीज कर दिया है। ऐसे में इशांत शर्मा के प्लेइंग इलेवन में वापसी करने की संभावना है।
दूसरे मैच में यह देखना दिलचस्प होगा कि भारतीय टीम दो स्पिनरों रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा के साथ उतरती है या हार्दिक पांड्या की जगह शामिल किए गए ऑलराउंडर खिलाड़ी विजय शंकर को डेब्यू करने का मौका देती है।
श्रीलंका
श्रीलंकाई टीम कोलकाता टेस्ट के शुरूआती तीन दिनों में हावी होने के बाद आखिरी दो दिनों में लगभग मैच हारने की कगार पर पहुंच गई थी। बल्लेबाजी में उसके पास सीमित विकल्प हैं। यह देखना दिलचस्प होगा की टीम तेज गेंदबाज लाहिरू गमागे को प्लेइंग इलेवन में जगह देती है या नहीं। गमागे ने पहले मैच की दूसरी पारी में 156 रन लुटाए थे।
also read : गुजरात चुनाव : ‘मन की बात, चाय के साथ’ आयोजित करेगी बीजेपी
अगर श्रीलंका तीन तेज गेंदबाजों के साथ ही जाना चाहती है, तो उसके पास विश्वा फर्नांडो के रूप में एक और विकल्प मौजूद है। वहीं,चाइनामैन लक्षण रंगीका संदकन उसके लिए तुरुप का पत्ता साबित हो सकते हैं।
श्रीलंका की बल्लेबाजी का जिम्मा कप्तान दिनेश चांडीमल, लाहिरू थिरिमाने, निरोशन डिकवेला और एंजेलो मैथ्यूज पर होगा। हालांकि उसके निचले क्रम में रंगना हेराथ भी अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं जो श्रीलंकाई टीम के लिए राहत की बात है।
प्लेइंग इलेवन :
भारत: लोकेश राहुल, मुरली विजय, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, ऋद्धिमान साहा, आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, रोहित शर्मा, उमेश यादव और ईशांत शर्मा।
श्रीलंका: सदीरा समरविक्रमा, दिमुथ करुणारत्ने, लाहिरू थिरिमाने, दिनेश चांडीमल ( कप्तान ), एंजेलो मैथ्यूज, निरोशन डिकवेला, दासुन शनाका, रंगना हेराथ, दिलरूवान परेरा, सुरंगा लकमल और लाहिरू गमागे।
(साभार -आजतक)
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)