मध्यप्रदेश उपचुनाव : कांग्रेस ने जारी की नौ उम्मीदवारों की दूसरी सूची

कांग्रेस

मध्यप्रदेश में होने वाले विधानसभा उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है। इस सूची में नौ उम्मीदवारों के नाम हैं। 

उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी

कांग्रेस की ओर से आधिकारिक तौर पर दी गई जानकारी में बताया गया है कि राज्य के प्रभारी महासचिव मुकुल वासनिक ने उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की है। इसमें नौ उम्मीदवारों के नाम हैं। जो नाम तय किए गए हैं, उनमें जौरा से पंकज उपाध्याय, सुमावली से अजय कुशवाहा, ग्वालियर पूर्व से सतीश सिकरवार, पोहरी से हरि बल्लभ शुक्ला, मुंगावली से कन्हैया राम लोधी, सुरखी से पारुल साहू, मांधाता से उत्तम राज नारायण सिंह, बदनावर से अभिषेक सिंह टिक्कू और सुवासरा से राकेश पाटीदार का नाम शामिल है।

23 उम्मीदवारों की सूची जारी कर चुकी है कांग्रेस

राज्य में 28 विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव होने वाले हैं। कांग्रेस इससे पहले 15 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर चुकी है। इस तरह अब तक कांग्रेस की ओर से 24 उम्मीदवारों की सूची जारी की जा चुकी है।

यह भी पढ़ें: #WorldTourismDay : दुनिया की सबसे खूबसूरत जगहें, एक बार जरूर घूमने जाएं

यह भी पढ़ें: अनुपम श्याम ओझा ने सीएम योगी को लिखा भावुक खत, कहा शुक्रिया

यह भी पढ़ें: एक सिपाही पर 2100 लोगों की सुरक्षा की बड़ी जिम्मेदारी, दिन-रात करते हैं मेहनत

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप डेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)