UAE में पीएम मोदी के दौरे का दूसरा दिन, करेंगे मंदिर का उद्घाटन
आज वैश्विक नेताओं को भी करेंगे संबोधित
UAE: दो दिवसीय दौरे पर मंगलवार को यूएई पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी बुधवार को शाम 5 से 6 बजे बोचासनवासी श्री अक्षर पुरुषोत्तम स्वामीनारायण संस्था (BAPS) का उद्घाटन करेंगे. यह अबू धाबी में हिंदू समुदाय को समर्पित पहला मंदिर होगा. बीएपीएस स्वामी ईश्वरचरणदास ने दिसंबर में प्रधानमंत्री मोदी के आवास पर उनसे मुलाकात कर उनको निमंत्रण सौंपा, जिसे मोदी ने विनम्रतापूर्वक स्वीकार किया था. उन्होंने इस ऐतिहासिक मंदिर का भी उत्साहपूर्ण समर्थन किया. इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दुबई में विश्व सरकार शिखर सम्मेलन में वैश्विक नेताओं की सभा को संबोधित करेंगे. साथ ही भारतमार्ट का भी उद्घाटन करेंगे.
27 एकड़ का मंदिर अबू धाबी का यह मंदिर
यूएई पहुंचे पीएम मोदी ने कहा कि, ”अबू धाबी में बीएपीएस मंदिर भारत के प्रति राष्ट्रपति की आत्मीयता और यूएई के उज्ज्वल भविष्य के लिए उनके दृष्टिकोण का उदाहरण है. बता दें कि दुबई-अबू धाबी शेख जायद राजमार्ग पर अल रहबा के पास अबू मुरीखाह में स्थित बीएपीएस मंदिर का निर्माण करीब 27 एकड़ क्षेत्र में किया गया है. इसका निर्माण 2019 से जारी है. मंदिर के लिए जमीन यूएई सरकार ने दान दी थी.”
#AbuDhabiTemple
अबू धाबी में बीएपीएस हिंदू मंदिर का आज प्रधानमंत्री मोदी करेंगे उद्घाटन, समारोह से पहले की गई प्राण प्रतिष्ठा#PMModiInUAE #PMModiUAEVisit #AhlanModi #AbuDhabi #HinduTemple #World #India #NarendraModi @PMOIndia pic.twitter.com/ubq9xCeVO0— Journalist Cafe (@journalist_cafe) February 14, 2024
पीएम मोदी ने यूएई सरकार की ताऱीफ
वहीं पीएम मोदी ने यूएई सरकार की तारीफ करते हुए कहा है कि, “बीएपीएस मंदिर का निर्माण आपके सहयोग के बिना संभव नहीं होता.” इसके साथ ही पीएम मोदी ने याद किया कि राष्ट्रपति शेख मोहम्मद के साथ उनकी पहली मुलाकात में उन्होंने केवल मंदिर के लिए जमीन की ही बात की थी और उन्होंने किस तरह तत्काल प्रतिक्रिया दी थी. पीएम ने कहा कि इस तरह का विश्वास और प्रेम अपने आप में हमारे विशिष्ट संबंध की मजबूती को दिखाता है.”
Also Read: Pulwama Attack: पुलवामा अटैक की चौथी बरसी आज, 40 जवानों ने दी थी शहादत
अबू धामी को होगा पहला मंदिर
22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा समारोह के तीन हफ्ते बाद यूएई में BAPS मंदिर का उद्घाटन किया जाएगा. दुबई, यूएई में तीन और हिंदू मंदिर हैं, BAPS मंदिर अबू धाबी का पहला मंदिर होगा और खाड़ी क्षेत्र का सबसे बड़ा होगा.