दूसरी बड़ी उपलब्धि ! एक बार फिर गवर्नर शक्तिकांत दास बने टॉपर बैंकर …

0

भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने एक बार फिर से देश को गौरान्वित कर दिया है. उन्होंने ‘ग्लोबल फाइनेंस सेंट्रल बैंकर रिपोर्ट कार्ड 2024’ ग्लोबल फाइनेंस पत्रिका में लगातार दूसरी बार दुनिया के टॉप बैंकर की सूची में शीर्ष स्थान हासिल किया है. इसकी जानकारी रिजर्व बैंक आफ इंडिया ने एक्स के माध्यम से दी है. एक्स पोस्ट में आरबीआई ने लिखा है कि, “यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि लगातार दूसरे वर्ष, आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास को ग्लोबल फाइनेंस सेंट्रल बैंकर रिपोर्ट कार्ड्स 2024 में ‘ए+’ रेटिंग दी गई है.”

तीन केंद्रीय बैंक गवर्नरों की सूची में शक्तिकांत दास को ए+ रेटिंग मिली है, इसको लेकर Global Finance Magazine ने कहा कि, ”मुद्रास्फीति नियंत्रण, आर्थिक विकास लक्ष्यों, मुद्रा स्थिरता और ब्याज दर प्रबंधन में सफलता के लिए ए से एफ तक के पैमाने पर ग्रेड दिए जाते हैं. ग्रेड ‘ए’ उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए दिया जाता है, जबकि ‘एफ’ पूरी तरह से विफलता के लिए दिया जाता है. डेनमार्क के क्रिश्चियन केटल थॉमसन, भारत के शक्तिकांत दास और स्विट्जरलैंड के थॉमस जॉर्डन को केंद्रीय बैंकरों की ‘ए+’ श्रेणी में स्थान दिया गया है.”

100 देशों के गवर्नरों को ग्रेड देती है ग्लोबल फाइनेंस

Global Finance’s Annual Central Banker Report Card उन बैंकर्स को सम्मानित करता है जिनकी रणनीतियों ने दृढ़ता, रचनात्मकता और मौलिकता के माध्यम से अपने साथियों को पीछे छोड़ देती है. इन बैंकरों का प्रमुख हथियार उच्च ब्याज दरें थीं. इनके दृढ़ प्रयत्नों से दुनिया भर में महंगाई दर में बड़ी गिरावट हुई है. वहीं Global Finance ने 1994 से हर साल सेंट्रल बैंकर्स रिपोर्ट कार्ड जारी किया है, जो लगभग 100 देशों, क्षेत्रों और जिलों के केंद्रीय बैंक गवर्नरों को ग्रेड देता है. इसका प्रकाशन यूरोपीय संघ, पूर्वी कैरिबियन सेंट्रल बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ सेंट्रल अफ्रीकन स्टेट्स और सेंट्रल बैंक ऑफ वेस्ट अफ्रीकन स्टेट्स से होता है.

आरबीआई गवर्नर की उपलब्धि पर पीएम मोदी ने दी बधाई

बीते बुधवार को आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास को केंद्रीय बैंकरों की वैश्विक रैंकिंग में शीर्ष स्थान हासिल करने पर पीएम मोदी ने उन्हें बधाई दी है. साथ ही पीएम मोदी ने शक्तिकांत दास के नेतृत्व की सराहना की है. इसको लेकर उन्होंने एक्स पर लिखा है कि ”आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास को इस उपलब्धि के लिए बधाई, और वह भी दूसरी बार. यह आरबीआई में उनके नेतृत्व और आर्थिक विकास और स्थिरता सुनिश्चित करने की दिशा में उनके काम को मिली मान्यता है.”

जानें कैसे मिलती है ग्लोबल फाइनेंस पत्रिका की रेटिंग ?

ग्लोबल फाइनेंस ने इसकी जानकारी देते हुए बताया है कि ”महंगाई पर नियंत्रण, इकोनॉमिक ग्रोथ गोल, मुद्रा स्थिरता और ब्याज दर की मैनेजमेंट के आधार पर बैंकर्स को ‘ए’ से ‘एफ’ के पैमाने पर रेटिंग मिलती है. जहां एक तरफ ‘ए’ उत्कृष्ट प्रदर्शन को दर्शाता है तो वहीं दूसरी तरफ ‘एफ’ पूरी तरह से विफलता के लिए मिलता है. इस बार ग्लोबल फाइनेंस पत्रिका ने डेनमार्क के क्रिश्ि ्ययन केटल थॉमसन, भारत के शक्तिकान्त दास और स्विटजरलैंड के थॉमस जॉर्डन को ‘ए प्लस’ रेटिंग दी है.”

Also Read: दिल्ली हवाईअड्डे का क्षतिग्रस्त टर्मिनल का काम पूरा, आज से होगा चालू…

जानें क्या है ग्लोबल फाइनेंस पत्रिका ?

साल 1994 में ग्लोबल फाइनेंस नामक एक पत्रिका का प्रकाशन हुआ था. इस मैग्जीन में विश्व भर के 101 देशों और क्षेत्रों के केंद्रीय बैंक प्रमुखों के कार्यों का विश्लेषण किया जाता है. इस सूची में यूरोपीय संघ और कुछ स्थानीय केंद्रीय बैंक शामिल होती हैं. इस पत्रिका में अच्छे तरीके, नवीन विचार और दृढ़ इच्छाशक्ति से काम करने वाले केंद्रीय बैंकों के प्रमुखों की सूची दी जाती है. पत्रिका उनके काम पर ही रेटिंग देती है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More