सुलझ गया INDIA गठबंधन में बिहार लोस चुनाव के सीट शेयरिंग का मामला
आरजेडी को मिली सबसे अधिक 26 सीटें, कांग्रेस को 9 और बामदल को 6
Loksabha 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार में फंसा पेंच अब सुलझ गया है. बिहार में काफी जद्दोजहद के बाद आखिरकार शुक्रवार को 40 लोकसभा सीटों के बंटवारे पर फैसला हो गया. राज्य में कांग्रेस, आरजेडी और वामदल के बीच सीट शेयरिंग तय हो चुकी है. सीट शेयरिंग में सबसे ज्यादा सीट लालू प्रसाद की आरजेडी को मिली है. जबकि दूसरे नम्बर पर कांग्रेस और फिर वामदल को सीटें मिली है.
इतनी सीटों पर बनी सहमति
बता दें कि लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए बिहार में आरजेडी को 26, कांग्रेस को 9 और वामदल को 5 सीटें मिली हैं. सीट शेयरिंग पर सहमति के बाद सभी दलों के नेताओं ने संयुक्त प्रेस वार्ता कर इसका एलान किया.
पप्पू यादव को झटका
बिहार में कांग्रेस पार्टी में विलय करने के बाद पप्पू यादव को बडा झटका लगा है. पप्पू यादव की परंपरागत सीट पूर्णिया RJD के खाते में चली गई है. इतना ही नहीं इसके साथ पप्पू की वह दो सीटें भी RJD के खाते में चली गई हैं जहां से वह चुनाव लड़ा करते थे. कहा जा रहा है कि पप्पू यादव के लगातार कहने के बाद भी पूर्णिया की सीट से आरजेडी ने लालू प्रसाद की बेटी बीमा भारती को मैदान में उतार दिया है.
इन सीटों पर चुनाव लड़ेगा RJD
गौरतलब है कि सीट शेयरिंग में जो सीटें RJD के खातों में गई हैं उसमें गया, नवादा, जहानाबाद, औरंगाबाद, बक्सर, पाटलिपुत्र, मुंगेर, जमुई, बांका, वाल्मीकि नगर, पूर्वी चंपारण, शिवहर, सीतामढ़ी, वैशाली, सारण, सिवान, गोपालगंज, जियारपुर, दरभंगा, मधुबनी, झंझारपुर, सुपौल, मधेपुरा, पूर्णिया, अररिया, हाजीपुर का नाम शामिल है.
कांग्रेस को मिली यह सीटें
बिहार में लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को 9 सीटें मिली हैं जिसमें बेतिया, किशनगंज, मुज्जफरपुर, समस्तीपुर, पश्चिमी चम्पारण. पटना साहिब, सासाराम और महराजगंज शामिल हैं.
कन्हैया कुमार को झटका
कांग्रेस में शामिल हुए कन्हैया कुमार का सपना एक बार फिर टूट गया है. बता दें कि 2019 में लोकसभा चुनाव लड़ चुके कन्हैया कुमार की बेगूसराय सीट एक बार फिर सीपीआई के खाते में गई है. इसके बाद वह अब चुनाव नहीं लड़ पाएंगे.
1 हफ्ता हुआ केजरीवाल को गिरफ्तारी हुए, नहीं दिखे राघव चड्ढा
पप्पू को नहीं मिली पूर्णिया सीट
गौरतलब है की सीट शेयरिंग के बाद भी पप्पू यादव पूर्णिया से चुनाव लड़ने को लेकर अड़े हुए है. इतना ही नहीं उन्होंने सीट शेयरिंग से पहले कहा था कि वह पूर्णिया से चुनाव लड़ेंगें. उन्होंने ” X ” पर पोस्ट किया था कि वह सीमांचल कोशी जीतकर कांग्रेस सरकार बनायेंगे, पूर्णिया में कांग्रेस का झंडा लहरायेंगें और राहुल को PM बनाएंगें. इस सीट पर पप्पू यादव का अपना रिकॉर्ड रहा है कि वह लगातार यहां से जीतते आए हैं.