दिल्ली दंगा मामले में ताहिर हुसैन कोर्ट के बाहर से गिरफ्तार

दिल्ली के सभासद ताहिर हुसैन की तलाश अमरोहा में, दिल्ली पुलिस का छापा

0

दिल्ली दंगा मामले में ताहिर हुसैन कोर्ट के बाहर से गिरफ्तार किया गया है। दिल्ली क्राइम ब्रांच ने की है यह गिरफ़्तारी। कोर्ट में सरेंडर करने जा रहा था ताहिर। दिल्ली पुलिस ने कोर्ट के बाहर से दबोचा।

दिल्ली में हुई हिंसा में 41 लोगों की गई थी जान। दिल्ली हिंसा मामला में फरार पार्षद ताहिर हुसैन की तलाश में जुटी है दिल्ली पुलिस, ताहिर के पुश्तैनी घर अमरोहा भी पहुंची पुलिस। आम आदमी पार्टी के निलंबित पार्षद ताहिर हुसैन पर अंकित शर्मा की हत्या के केस में हैं गंभीर आरोप, परिजनों के मुताबिक- ताहिर के इशारे पर हुई अंकित की हत्या। दिल्ली के खजूरी खास इलाके में ताहिर हुसैन के घर के बाहर पुलिस तैनात। इसे घर की छत से पथराव और पेट्रोल बम फेंकने का वीडियो हुआ था वायरल।

ताहिर हुसैन पर शिकंजा कसा

Delhi Violence आम आदमी पार्टी के सभासद ताहिर हुसैन पर शिकंजा कसा है। दिल्ली पुलिस की एक टीम ने बुधवार रात अमरोहा में ताहिर हुसैन की तलाश में छापा मारा।
अमरोहा, जेएनएन। नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में पूर्वी दिल्ली को दंगों की आग में झोंकने के मामले में अब जांच तेज हो गई है। हिंसा के दौरान कांस्टेबल पर पिस्टल तानने व फायरिंग करने वाले शाहरुख को पुलिस के शामली से गिरफ्तार करने के बाद अब मुख्य आरोपी पूर्वी दिल्ली से आम आदमी पार्टी के सभासद ताहिर हुसैन पर शिकंजा कसा है। दिल्ली पुलिस की एक टीम ने बुधवार रात अमरोहा में ताहिर हुसैन की तलाश में छापा मारा था।

अमरोहा का मूल निवासी ताहिर हुसैन

अमरोहा का मूल निवासी ताहिर हुसैन उत्तर पूर्वी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र में आने वाले वार्ड संख्या 59 नेहरू विहार (पूर्वी दिल्ली नगर निगम) में आम आदमी पार्टी से पार्षद है। दिल्ली के उत्तर पूर्वी दिल्ली में हुई हिंसा को लेकर अचानक चर्चा में आने वाला आम आदमी पार्टी का पार्षद ताहिर हुसैन मूल रूप से उत्तर प्रदेश के अमरोहा का रहने वाला है। दिल्ली हिंसा के बाद फरार चल रहा ताहिर हुसैन, हिंसा में संलिप्तता और इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) के कर्मचारी की हत्या के वांछित है।

दिल्ली पुलिस की टीम रात में आई थी

अमरोहा में दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने पूर्वी दिल्ली में आम आदमी पार्टी के सभासद ताहिर हुसैन की तलाश में हसनपुर क्षेत्र में छापा मारा। यहां के मूल निवासी ताहिर हुसैन पर हिंसा के दौरान लोगों को उकसाने का आरोप है। एएसपी अजय प्रताप सिंह ने बताया कि दिल्ली पुलिस की टीम रात में आई थी और यहां पर काफी पड़ताल करने के बाद दिल्ली लौट गई है।

मोहल्ला काला शहीद पहुंची

दिल्ली पुलिस की एक टीम हसनपुर पुलिस के साथ हसनपुर कस्बे में मोहल्ला काला शहीद पहुंची। यहां ताहिर हुसैन के रिश्तेदार का घर बंद मिला, जिसके बाद पुलिस ने पड़ोसियों से पूछताछ की। हसनपुर के बाद दिल्ली पुलिस ताहिर के पुश्तैनी गांव पोरारा पहुंची। ताहिर हुसैन की अग्रिम जमानत याचिका पर बुधवार को कड़कड़डूमा कोर्ट में सुनवाई हुई। कड़कड़डूमा कोर्ट में ताहिर हुसैन के खिलाफ नारेबाजी हुई। ताहिर हुसैन के वकील ने पुलिस पर मनमाने तरीके से मामले की जांच करने का आरोप लगाया है।

शाहरुख को शामली से गिरफ्तार किया था

इससे पहले प्रदेश के शामली से दिल्ली पुलिस के कांस्टेबल पर पिस्टल तानने और फायरिंग करने वाले शाहरुख को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने शामली से गिरफ्तार किया था। दिल्ली के जाफराबाद में शाहरुख की एक तस्वीर जिसमें वह पुलिसकर्मी पर पिस्टल ताने हुए सामने आई थी। इसके बाद उसकी तलाश की जा रही थी। शाहरुख का कोई क्रिमिनल रिकॉर्ड नहीं है, लेकिन शाहरुख के पिता पर ड्रग पैडलर होने का केस चल रहा है। उन पर कई केस दर्ज हैं। हाल ही में वो जमानत पर बाहर आया था।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More