SC/ST के लिए स्टार्ट-अप योजना लांच करेंगे पीएम मोदी
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को अनुसूचित जातियों/अनुसूचित जनजातियों और महिलाओं में उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए एक योजना लांच करेंगे, जिसके तहत 10 लाख रुपये से एक करोड़ रुपये तक के कर्ज दिए जाएंगे।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी मंगलवार को राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा में ‘स्टैंड अप इंडिया’ योजना के लिए एक वेब पोर्टल लांच करेंगे।
इस समारोह में वित्तमंत्री अरुण जेटली, केंद्रीय संस्कृति और पर्यटन मंत्री महेश शर्मा और केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री जयंत सिन्हा और उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक भी मौजूद रहेंगे।
एक अधिकारी ने कहा कि योजना का लाभ बड़ी संख्या में उद्यमियों को मिलेगा, क्योंकि वाणिज्यिक बैंकों की प्रत्येक शाखा में ऐसी कम से कम दो परियोजना चलेंगी और प्रत्येक श्रेणी में कम से कम एक परियोजना चलेगी।
सूत्रों ने कहा कि योजना का मकसद संस्थानिक ऋण संरचना का लाभ उठाते हुए आबादी के इस वंचित तबके को गैर-कृषि क्षेत्र में बैंक कर्ज उपलब्ध कराना है।
प्रधानमंत्री ने 15 अगस्त, 2014 को प्रधानमंत्री जन धन योजना (पीएमजेडीवाई) लांच की थी, जिसका उद्देश्य ऐसे लोगों को बैंक खाता उपलब्ध कराना था, जिनके पास खाता नहीं था।
इसी तरह आठ अप्रैल,2015 को प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (पीएमएमवाई) लांच की गई, जिसका मकसद उन लोगों को कर्ज उपलब्ध कराना है, जिन्हें कर्ज नहीं मिल पा रहा है।