लोकसभा में राहुल गांधी के विवादित भाषण के कई हिस्सों पर चली कैंची, उठी माफी की मांग…
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण के दौरान संसद सत्र के छठे दिन कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा दिए गए भाषण पर जमकर बवाल हो रहा है. वहीं इस भाषण पर एक्शन लेते हुए इस भाषण के विवादित हिस्सों पर कैंची चला दी गयी है. बीते सोमवार को संसद में राहुल गांधी ने भाषण दिया था, जिसमें कहने को तो उन्होंने विपक्ष पर हमला बोला था, लेकिन यह भाषण विवादित तब हो गया जब उन्होंने अपने भाषण में हिन्दू समेत कई धर्मों को लेकर निशाना साधा.
इस वजह से लोकसभा स्पीकर ओम बिरला द्वारा जारी किए गए निर्दशानुसार उनके भाषण पर कैंची चला दी गयी है. इसकी सूचना लोकसभा सचिवालय की प्रेस और जनसंपर्क शाखा के संयुक्त निदेशक बैकुंठनाथ महापात्रा द्वारा पत्र में दी गई. वहीं राहुल के भाषण के दौरान प्रधानमंत्री मोदी को अपनी सीट से उठकर प्रतिक्रिया देनी पड़ी थी.
लहराई थी भगवान शिव की तस्वीर
आपको बता दें कि राहुल गांधी ने अपना भाषण शुरू करते ही संविधान की एक प्रति और भगवान शिव की तस्वीर लहराई थी. साथ ही साथ सत्तारूढ पार्टी भाजपा और हिन्दू संगठन स्वयंसेवक संघ पर जमकर निशाना साधा था. वहीं जब राहुल गांधी ने अपने भाषण में हिन्दुओं का उल्लेख कर उनपर टिप्पणी करनी शुरू कर दी तो, भाजपा सांसदों ने उनका जमकर विरोध करना शुरू कर दिया. देखते ही देखते यह मसला इतना बढ़ गया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इसमें हस्तक्षेप करने की जरूरत पड़ गयी.
भाषण के इन हिस्सों पर चली कैंची
संसद सत्र में रायबरेली से कांग्रेस सांसद राहुल गांधी द्वारा राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण पर चर्चा में शामिल होने के दौरान दिए गए भाषण को लेकर विवाद खड़ा हो गया है. इसके बाद स्पीकर के आदेश पर राहुल गांधी के भाषण के विवादित हिस्से पर कैंची चलवा दी गयी है. इन हिस्सों में राहुल गांधी ने भाषण के उस हिस्से को भगवान शिव, पैगंबर मोहम्मद, गुरूनानक, ईसा मसीह, भगवान बुद्ध और भगवान महावीर का जिक्र करते हुए कहा था कि, उनके गुरुओं ने उन्हें निडरता की प्रेरणा दी . प्रधानमंत्री मोदी ने अपने भाषण के दौरान राहुल गांधी को जमकर घेर लिया. कांग्रेस ने भी केंद्र में सत्तारूढ़ पार्टी की आलोचना करने के लिए एक प्रेस कॉन्फ्रेंस किया, जबकि भाजपा ने बाद में राहुल गांधी की टिप्पणियों की निंदा करने के लिए एक प्रेस कॉन्फ्रेंस किया.
Also Read: यूपी पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 1 लाख का इनामी बदमाश चवन्नी मुठभेड़ में ढेर…
राहुल गांधी की माफी की उठी मांग
बीजेपी नेताओं ने राहुल गांधी के विवादित भाषण की कुछ भाषण पर आपत्ति जताई है और उनसे माफी मांगी है. सत्ता पक्ष के केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, जेपी नड्डा, अश्विनी वैष्णव और एनडीए के नेता चिराग पासवान समेत कई सांसदों ने राहुल से माफी मांगने की मांग उठाई है. राहुल गांधी के भाषण के दौरान किरन रिजिजू, राजनाथ सिंह और पीएम मोदी ने अपनी सीटों से उठकर उनकी बातों पर आपत्ति जताते देखा गया.