विज्ञानियों ने जताई चिंता, कहा- जलवायु परिवर्तन के कारण हो रही आकाशीय बिजली की घटनाएं….
देश में बारिश का मौसम है जलवायु परिवर्तन के कारण बढ़ती गर्मी के चलते दुनिया भर में गरज के साथ छीटें पड़ने की गतिविधियां बढ़ रही हैं. वहीं बारिश के मौसम में बरसात के साथ बिजली गिरने की घटनाएं भी बढ़ी हैं. तो क्या आप जानते है ऐसा क्यों हो रहा है उसका सब बड़ा कारण तेजी से बढ़ते जलवायु परिवर्तन…
जलवायु परिवर्तन के कारण ऐसी घटनाएं बढ़ रही
वरिष्ठ वैज्ञानिकों ने बताया कि- ऐसा इसलिए हो रहा क्यूंकि, उच्च तापमान के साथ गरज के साथ बारिश होने की संभावना अधिक होती है, जिससे स्वाभाविक रूप से अधिक वज्रपात की आशंका होती है. जलवायु परिवर्तन के कारण ऐसी घटनाएं बढ़ रही है.
बढ़ रहा गरज वाले बादलों का बनना
आपको बता दें कि यह सब बातें मौसम वरिष्ठ विज्ञानियों ने. गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में आकाशीय बिजली गिरने से पिछले सप्ताह करीब 50 लोगों की मौत हो गई थी. वहीं बिहार में 21 लोगों की मौत हो गई. केंद्रीय पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के पूर्व सचिव माधवन नायर राजीवन ने कहा कि जलवायु परिवर्तन के कारण गरज वाले बादलों का बनना बढ़ रहा है जिससे ाक्षकीय बिजली गिरने की सम्भावना ज्यादा हो रही है.
हर जगह मेघगर्जन की आवृत्ति बढ़ रही
उन्होंने कहा, ’यह दर्ज किया गया है कि जलवायु परिवर्तन के कारण भारत सहित हर जगह मेघगर्जन की आवृत्ति बढ़ रही है. नायर ने कहा कि दुर्भाग्य से, हमारे पास बिजली चमकने की घटनाओं में वृद्धि की पुष्टि करने के लिए आंकड़े उपलब्ध नहीं है. हालांकि, हम यह निष्कर्ष निकाल सकते हैं कि ग्लोबल वार्मिंग से संवहनीय गतिविधि बढ़ जाती है, जिसके परिणामस्वरूप अधिक गरज के साथ बारिश होती है और परिणामस्वरूप अधिक आकाशीय बिजली गिरती है.
कांग्रेस जिस पार्टी के सहारे खड़ी होगी, उसे निगल जाएगी- जेपी नड्डा
इतना ही नहीं उन्होंने यह भी बताया कि बिजली बड़े ऊर्ध्वाधर (वर्टिकल) विस्तार वाले गहरे बादलों के कारण चमकती है. नायर ने कहा कि जलवायु परिवर्तन के कारण हवा की नमी धारण करने की क्षमता बढ़ रही है, जिससे ऐसे बादल अधिक बन रहे हैं. प्डक् के वरिष्ठ विज्ञानी डीएस पई ने कहा कि सतह का तापमान जितना अधिक होगा, हवा उतनी ही हल्की होगी और वह उतनी ही ऊपर उठेगी.