कोरोना के कहर के बीच यूपी में 15 अक्टूबर से खुल जाएंगे स्कूल
उत्तर प्रदेश में 15 अक्टूबर से स्कूल-कॉलेज खुल जाएंगे। योगी आदित्यनाथ सरकार ने अनलॉक 5.0 के लिए दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। यूपी सरकार ने केंद्रीय गृह मंत्रालय की एडवाइजरी के अनुसार राज्य में स्कूल-कॉलेज खोलने की गाइडलाइन जारी की है।
उत्तर प्रदेश में 15 अक्टूबर के बाद चरणबद्ध तरीके से स्कूल-कॉलेज खोले जाएंगे तो वहीं, सिनेमा, थियेयर और मल्टीप्लेक्स भी 50 फीसदी क्षमता के साथ संचालित किये जा सकेंगे।
जारी रहेंगी ऑनलाइन क्लासेज-
यूपी की योगी सरकार द्वारा जारी एडवाइजरी में कहा गया कि प्रबंधन, जिला प्रशासन से विचार-विमर्श कर स्कूल कॉलेज खोले जा सकते हैं।
इसके अलावा जो स्कूल ऑनलाइन कक्षाएं चला रहे है और कुछ छात्र कक्षाओं में शामिल होने के बजाए ऑनलाइन कक्षाओं में शामिल होने के इच्छुक है, तो उनको इसकी अनुमति दी जा सकती है।
पेरेंट्स को देनी होगी लिखित परमिशन-
बच्चों को स्कूल जाने के लिए अभिभावकों से लिखित सहमति लेनी होगी। इसके अलावा, महाविद्यालयों व उच्च शिक्षा संस्थानों को शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार के निर्देश के अनुसार ही चलना होगा।
इसमें सबसे अहम है कि 15 अक्टूबर के बाद कंटेनमेंट जोन के बाहर धार्मिक, सांस्कृतिक, राजनीतिक और शैक्षिक गतिविधियों के लिए 200 लोगों की अनुमति दी गई है।
यह भी पढ़ें: स्कूल-कॉलेज खुले या बंद ? सरकारी आदेश में कही गई ये जरूरी बात…
यह भी पढ़ें: घाटी में खुले स्कूल-कॉलेज, फोन सेवा भी शुरू
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप डेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)