पोस्ट ऑफिस के नाम पर स्कैमर कर रहे ठगी , सरकार ने जारी किया अलर्ट

0

बदलती तकनीकी ने हमारे जीवन में कई सारे बदलाव किए हैं, जिससे कई सारे कामों को आसान करने में मदद मिली है. वहीं जहां एक तरह तकनीकी हमारे लिए वरदान साबित हो रही है तो दूसरी तरह ठगों द्वारा किया जा रहा इसका गलत इस्तेमाल से कुछ लोगों के लिए अभिशाप भी साबित हो रही है. ऐसे नयी – नयी तकनीकी का प्रयोग कर ठग ठगी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. इसी क्रम में अब ठगों ने ठगी का एक नया तरीका इजाद किया है. इसमें ठग पोस्ट ऑफिस के नाम पर लोगों को अपना शिकार बनाकर ठगी की घटना को अंजाम दे रहे हैं.

हाल ही में पोस्ट ऑफिस के नाम पर एक ठगी का एक मामला सामने आया है. इसमें पोस्ट ऑफिस से जुड़ा एक एसएमएस सर्कुलेट हो रहा है, जिसमें लोगों को उनका एड्रेस अपडेट करने के लिए कहा जा रहा है. यह एक एसएमएस एक फिशिंग स्कैम होता है, जिससे आपको सावधान रहने की आवश्यकता है. इसको लेकर PIB फैक्ट चेक, जो सरकार द्वारा गलत जानकारी को दूर करने के लिए बनाया गया संस्थान है. उसने पुष्टि की है कि, इंडिया पोस्ट से पता अपडेट करने का दावा करने वाले ये संदेश फर्जी हैं और इस तरीके से ठगी को अंजाम दिया जा रहा है.

पीआईबी ने किया बड़ा खुलासा

ठगी को लेकर पीआईबी फैक्ट चेक ने बड़ा खुलासा किया है. इसमें उसने बताया है कि, पोस्ट ऑफिस के नाम पर फर्जी मैसेज किए जा रहे हैं और उसमें एड्रेस अपडेट करने को कहा जा रहा है. इन मैसेज में लोगों को कुछ दिन का समय दिया जा रहा है और कहा जा रहा है कि, यदि वे तय समय पर एड्रेस अपडेट नहीं करते हैं तो, उनका आने वाला पैकेज रिटर्न हो सकता है.

इस तरह के मैसेज में धोखाधड़ी करने वालों का गिरोह दावा करता है कि संबंधित यूजर का एक पैकेज आ रहा है, जो एड्रेस को अपडेट नहीं करने पर वापस चला जाएगा. एड्रेस अपडेट नहीं होने के कारण कथित पैकेज डिलीवर नहीं हो पाता है और बार-बार रिटर्न हो जाता है. साथ ही SMS के माध्यम से एक लिंक भेजा जा रहा है, जिसके माध्यम से ग्राहक घर बैठे अपना पता बदल सकते हैं और पता बदलने के 24 घंटे के भीतर पैकेज की डिलीवरी मिल जाएगी.

पैकेज का दावा गलत

हालांकि, यह दावा बिल्कुल ही गलत होता है, क्योंकि असल में कोई पैकेज होता ही नहीं है. ऐसे में मैसेज के झांसे में आकर लोग लिंक पर क्लिक करते हैं और यह लिंक किसी संदिग्ध वेबसाइट पर ओपन होता है. जहां पर डिटेल भरते ही लोग ठगी का शिकार हो जाते हैं और अपनी गाढी कमाई और बचत से हाथ धो बैठते हैं.

Also Read:  एसी की तरह फ्रीज भी हो सकता है ब्लास्ट, जानें वजह और बचाव ?

ठगी से कैसे रहे सुरक्षित

-अनजान नंबरों से आने वाले मैसेजों पर भरोसा न करें, खासकर वे जो एड्रेस या नंबर के एर्जेंट अपडेट के लिए कहते हैं.
-अगर कोई संदेश किसी कंपनी से संबंधित होने का दावा करता है, तो सीधे वेरिफाइड फोन नंबर या वेबसाइट के माध्यम से उन्हें संपर्क करें. लेख में दिखाई देने वाले नंबरों या वेबसाइटों का उपयोग नहीं करें.
-संदिग्ध टेक्स्ट में दिए गए लिंक पर क्लिक नहीं करना चाहिए, यदि बहुत जरूरी है, तो मैन्युअल वेबसाइट का पता लिखें.
-इसके अलावा, टेक्स्ट संदेशों के माध्यम से कभी भी व्यक्तिगत या आर्थिक जानकारी न दें. साथ ही किसी भी संदिग्ध मैसेज की सूचना संबंधित अधिकारियों को दें.

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More