Sawan 2024: सावन के महीने में शारीरिक संबंध सही है या गलत ?
Sawan 2024: 22 जुलाई 2024 यानी आज से सावन का पवित्र महीने के शुरूआत हो गयी है. इस दौरान पूरे देश में लोग भगवान भोलेनाथ की पूजा करेंगे. भक्त देश भर में भगवान शिव के ज्योति स्वरूप में विराजमान 12 मंदिरों (ज्योतिर्लिंग) में जलाभिषेक करेंगे और उनका दर्शन कर रहे हैं. वहीं धार्मिक और शास्त्रीय मान्यताओं के अनुसार, सावन के महीने में शरीर और मन को शुद्ध करना बहुत महत्वपूर्ण है. ऐसे में क्या वैवाहिक दंपती के बीच यौन संबंध रखने से शारीरिक और मानसिक शुद्धता खंडित होती है ? क्या सावन में शारीरिक संबंध बनाना अच्छा है या नहीं ? आइए जानते हैं इस सवाल का क्या है जवाब…
सावन में शारीरिक संबंध सही या गलत ?
धार्मिक मान्याता है कि, सावन के महीने में भगवान शिव और पार्वती की विशेष तौर पर पूजा – अर्चना की जाती है. यह महीना भक्ति से भऱा होता है. यही वजह है कि, इस महीने के दौरान लोग शारीरिक और मानसिक शुद्धता बनाए रखने का प्रयास करते हैं. इसके लिए लोग शारीरिक संबंध बनाने से भी कतराते हैं. वहीं इसके अलावा किसी भी धार्मिक पर्व के दौरान शारीरिक संबंध बनाना या न बनाना व्यक्तिगत आस्था पर निर्भर करता है. ऐसे में शारीरिक संबंध बनाना आपकी श्रद्धा पर निर्भऱ करता है और आपके इसके लिए स्वतंत्र है. बाकी शास्त्रों में इसको लेकर कुछ भी नहीं कहा गया है.
ब्रह्मचर्य का पालन करना शुभ
हालांकि, सावन के महीने में पति-पत्नी या कोई अन्य वर्ग सोमवार को व्रत और उपवास रखता है. सोमवार को भगवान भोलेनाथ की प्रार्थना करने से सभी कष्ट दूर होते हैं और व्यक्ति बाधाओं को पार कर सफलता की राह पर चलता है. इसलिए व्रत के दौरान शारीरिक और मानसिक शुद्धता बनाए रखने के लिए ब्रह्मचर्य का पालन करना शुभ माना जाता है.
Also Read: Psychology Sign से जानें आपका पार्टनर लॉयल है या नहीं?
दंपती को कैसी करनी चाहिए पूजा ?
सावन के महीने में भगवान भोलेनाथ की विशेष पूजा की जाती है. मान्यता है कि, सावन महीने में भगवान शिव की पूजा करने से हर मनोकामना जल्द पूरी होती है. ऐसे में, पति-पत्नी को एक साथ भगवान शिव की पूजा करनी चाहिए ताकि उनकी इच्छा पूरी हो सके. इसके बाद एक लोटा में दूध, दूब, घास, केसर, पुष्प, चंदन, अभ्रक डालकर शिवलिंग पर चढ़ाएं. यह माना जाता है कि, इससे पति-पत्नी के रिश्ते में प्यार बढ़ता है और शादीशुदा जीवन में चल रहे विवाद से छुटकारा मिलता है.