BJP सांसद सावित्री बाई फूले ने जिन्ना को बताया ‘महापुरुष’
एएमयू में जिन्ना की तस्वीर मामले में अब भाजपा की बहराईच से सांसद सावित्री बाई फूले भी कूद पड़ी हैँ। सावित्री बाई फूले ने मोहम्मद अली जिन्ना को महापुरुष बताया है। उन्होंने कहा है कि जिन्ना ने देश की आजादी में महान योगदान दिया है। जिन्ना को लेकर ऐसा बयान देने वाली ये पहली भाजपा मंत्री नहीं है इनसे पहले भी कई मंत्री जिन्ना को लेकर अपनी राय दे चुके हैं।
भारत में जिन्ना का महिमामंडन बर्दाश्त नहीं किया जा सकता
इस मामले को लेकर राजनीतिक बयानबाजी भी लगातार जारी है। फुले ने एक बार फिर पार्टी लाइन से बाहर जाकर जिन्ना को महापुरुष करार दिया। यही नहीं सांसद ने यह भी कहा कि ऐसे महापुरुष की तस्वीर जहां जरूरत हो उस जगह पर लगाई जानी चाहिए। बता दें कि इससे पहले स्वामी प्रसाद मौर्य भी जिन्ना को महापुरुष बता चुके हैं। हालांकि सूबे के सीएम योगी ने दो टूक कहा था कि भारत में जिन्ना का महिमामंडन बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।
Also Read : ये आईएएस हैं जरा हटके
भाजपा सांसद सावित्री बाई फुले ने जिन्ना विवाद पर गुरुवार को प्रतिक्रिया देते हुए कहा, जिन्ना देश के महापुरुष थे और रहेंगे। ऐसे महापुरुष की तस्वीर जहां जरूरत हो उस जगह पर लगाई जानी चाहिए। यही नहीं फुले ने यह भी आरोप लगाया कि गरीबी, भुखमरी जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए जानबूझकर ऐसे मामले उठाए जा रहे हैं। बता दें कि इससे पहले मौर्या ने जिन्ना को महापुरुष बताते हुए उनकी तस्वीर पर सवाल उठानेवालों पर निशाना साधा था।
मौर्य ने कहा था, ‘जिन महापुरुषों का योगदान इस राष्ट्र के निर्माण में रहा है, यदि उन पर कोई उंगली उठाता है तो यह घटिया बात है। देश के बंटवारे से पहले जिन्ना का योगदान भी इस देश में था।’ मौर्या ने यहां तक कह दिया कि इस प्रकार के बकवास बयान, चाहें उनके दल के सांसद-विधायक दें या दूसरे दलों के, उनकी लोकतंत्र में मान्यता नहीं है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)