चाइनीज मांझे से बचाओ जान, अधिवक्ता ने लगाई गुहार….
बनारस बार के पूर्व महामंत्री नित्यानन्द राय ने रजिस्टर्ड डाक से शिकायती प्रार्थना पत्र वाराणसी क्षेत्र के सांसद व देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भेजा है। पत्र मे आरोप लगाया गया है कि स्थानीय पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी वाराणसी के विभिन्न क्षेत्रों में धड़ल्ले से चाइनीज मंझे के खरीद बिक्री रोकने में गंभीर नही है। इसके साथ व्यवस्था से जुड़े सरकारी कर्मचारी आपराधिक लापरवाही बरत रहे हैं। चाइनीज मंझे की चपेट में आने से जहां बेशकीमती जाने चली जा रही है वहीं आए दिन राहगीर गंभीर रूप से जख्मी हो जा रहे है।
अधिवक्ताओं ने लगाया ये आरोप
अधिवक्ता का आरोप है कि वाराणसी शहर समेत पूरे प्रदेश चाइनिज मंझे का कहर जारी है। गौरतलब है कि पुलिस प्रशासन द्वारा चाइनीज मंझे पर रोक लगाने के क्रम में समय-समय पर दिखावटी और कागजी कार्यवाही कर अपने कर्तव्यों की इतिश्री कर दी जाती है लेकिन इसपर प्रभारी रोक के लिए कोई ठोस योजना नहीं बनाई गई।
also read : बीजेपी का नारी शक्ति वंदन सम्मेलन बना जंग का अखाड़ा, महिलाओं के मारपीट का वीडियो वायरल
पीएम, सीएम को भेजे शिकायती पत्र
हाल में ही वाराणसी के कुछ क्षेत्रों में इस तरह की घटनाएं सामने आई है जिसमें चाइनीज मंझे की चपेट में आने से लोगों को अस्पताल पहुंचना पड़ा है। दो दिन पूर्व ही सिगरा स्टेडियम से घर लौट रहे वरिष्ठ पत्रकार कृष्ण बहादुर रावत चाइनीज मंझे की चपेट में आने से गंभीर रूप से जख्मी हो गए। अधिवक्ता ने मांग किया है कि चाइनीज मंझे की रोकथाम की जवाबदेही तय की जाए। जो लोग इसकी चपेट में आने से अपनी जान गंवा चुके है उनके स्वजनों को एक करोङ तथा घायलो को एक एक लाख रुपये की सहायता सरकार दे।इसके साथ ही पूर्व महामंत्री नित्यानन्द राय ने रजिस्टर्ड डाक से शिकायती प्रार्थना पत्र वाराणसी क्षेत्र के सांसद व देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भेजा है।