सौरभ और आतिशी दिल्ली में गिरफ्तार
नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री की गिरफ़्तारी के बाद लगातार पार्टी के कार्यकर्ताओं और उनके पार्टी के मंत्रियों के द्वारा प्रदर्शन किया जा रहा है. वहीं दिल्ली के साथ साथ देश के कई अन्य राज्यों में भी प्रदर्शन होने शुरू हो गए हैं. ऐसे में यह मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया है और कोर्ट भी केजरीवाल की सुनवाई के लिए राजी हो गई है. जबकि दिल्ली में प्रदर्शन कर रहे सौरभ भारद्वाज और आतिशी को गिरफ्तार कर लिया गया है.
गुंडागर्दी पर उतारू है बीजेपी- सौरभ
केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद प्रदर्शन के दौरान पुलिस हिरासत में लिये गए सौरभ ने कहा कि BJP पूरी तरह अब गुंडागर्दी में उतारू हो गई है ,जबकि देश के लिए यह खतरा है. सौरभ ने कहा कि पुलिस ने अरविंद केजरीवाल के घरवालों को हाउस अरेस्ट कर रखा है जबकि उनकी मां एक दिन पहले ही अस्पताल से घर पहुंचीं हैं. इतना ही नहीं पुलिस ने उनके बेटे को भी गिरफ्तार कर लिया है. घरवालों को किसी से मिलने नहीं दिया जा रहा है. देश में शांतिपूर्ण प्रदर्शन पर रोक लगाई जा रही है.
सही साबित हुई पूर्व राज्यपाल की भविष्वाणी
केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद केजरीवाल के साथ पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मालिक भी ट्रेंड हो रहे हैं. इसका कारण है कि उन्होंने कुछ दिन पहले ही एक बयान दिया था कि लोकसभा चुनाव से पहले केजरीवाल को जबरन गिरफ्तार किया किया जा सकता है. उनकी बात अब सही साबित हुई. वहीं लोग उनकी क्लिप वायरल कर पोस्ट कर रहे हैं और कह रहे हैं कि सही साबित हुई सत्यपाल मालिक की भविष्वाणी.
सत्यपाल मालिक ने किया ट्वीट-
सत्यपाल मालिक ने ट्वीट करते हुआ लिखा कि-मैंने आज़ से लगभग 10 महीने पहले
@DrSarvapriya को दिए एक इंटरव्यू में बता दिया था कि ये मोदी सरकार अरविंद केजरीवाल को चुनाव से पहले गिरफ्तार करेगी. गद्दी पर बैठा तानाशाह डरपोक आदमी है, जो देश की सरकारी एजेंसियों का ग़लत इस्तेमाल कर रहा है. आज़ दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी करके मोदी सरकार ने अपने ताबूत में आखिरी कील ठोक ली.
Govinda Visited Kashi: भक्ति रस में डूबे नजर आए अभिनेता गोविंदा, पहुंचे काशी…
कुछ दिन पहले सत्यपाल के घर पहुंची थी CBI
बता दें कि सत्यपाल मालिक के घर कुछ दिन पहले उनके खिलाफ जम्मू- कश्मीर में एक हाइड्रो- इलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट के ठेके में गड़बड़ी के मामले में सीबीआई की टीम पहुंची थी. उस दौरान वह अस्पताल में भर्ती थे. उन्होंने इसे उत्पीड़न करार दिया था और अपने कर्मचारियों पर परेशान करने का आरोप लगाया था.