दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री को सांस लेने में दिक्कत, अस्पताल में भर्ती
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को तेज बुखार आने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है। स्वास्थ्य मंत्री को पूर्वी दिल्ली स्थित राजीव गांधी सुपरस्पेशियलिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यहां डॉक्टरों ने कोरोना वायरस संक्रमण की आशंका जताई है, जिसके बाद स्वास्थ्य मंत्री का कोरोना टेस्ट किया गया है।
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को सोमवार देर रात सांस लेने में दिक्कत हुई। इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मंगलवार सुबह कोरोना जांच के लिए उनका सैंपल भेजा गया है। हालांकि अभी स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की कोरोना जांच रिपोर्ट नहीं आई है।
ऑक्सीजन पर सत्येंद्र जैन-
एक ट्वीट के माध्यम से जानकारी देते हुए सत्येंद्र जैन ने कहा, “हाई ग्रेड बुखार के और अचानक ऑक्सीजन लेवल कम होने के कारण बीती रात मुझे राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।”
जानकारी के मुताबिक स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को अस्पताल में भर्ती कराने के बाद उन्हें ऑक्सीजन पर रखा गया था। हालांकि अब सत्येंद्र जैन की हालत पहले से बेहतर है।
यह भी पढ़ें: दिल्ली में लॉकडाउन को लेकर बड़ा ऐलान
यह भी पढ़ें: दिल्ली में अब कोरोना नर्सिंग होम, 5000 बेड होंगे उपलब्ध
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]