सारनाथ : गाजे-बाजे के साथ निकला महात्मा बुद्ध के पवित्र अस्थि कलश का जुलूस
वाराणसी के सारनाथ स्थित भगवान बुद्ध की प्रथम उपदेश स्थली में सोमवार को गाजे-बाजे के साथ महात्मा गौतम बुद्ध के पवित्र अस्थि कलश का भव्य जुलूस निकला.
बौद्ध धर्म के अनुसार पूजा- अर्चना के बाद हाथी पर विराजमान पवित्र अस्थि कलश जुलूस मूलगंध कुटी विहार स्थित बौद्ध मंदिर से रवाना हुआ. इसके बाद सारनाथ चौराहा, महाराजा सुहेलदेव राजभर तिराहा, संग्रहालय, धम्मेकस्तूप आदि स्थानों से होते हुए पुनः मूलगंध कुटी विहार स्थित बौद्ध मंदिर पहुंचकर समाप्त हुआ.
Also Read : पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने किया सीएनजी स्टेशन का उद्घाटन
विभिन्न देशों के अनुयायी हुए शामिल
पूरे सजधज कर तैयार हाथियों, रथ और बैंड बाजे की धुनों के साथ अनुयायी चल रहे थे. रास्ते में जगह-जह पवित्र अस्थि कलाश और जुलूस में शामिल लोगों पर पुष्प वर्षा की जा रही थी. अस्थि कलश के दर्शन के लिए मार्ग के किनारे श्रद्धालु दोनों हाथ जोड़कर खड़े रहे. जब श्रद्धालुओं को अस्थि कलश के दर्शन हुए तो वह भाव विभोर हो गये. जुलूस का नेतृत्व महाबोधि सोसाइटी ऑफ इंडिया के संयुक्त सचिव भिक्षु आर सुमित्रानंदन थेरो और बौद्ध मंदिर प्रभारी भिक्षु चिन्नानंद कर रहे थे. जुलूस में ऑस्ट्रेलिया, थाईलैंड, कंबोडिया, अमेरिका, भूटान, नेपाल, श्रीलंका, वियतनाम, लाओस, म्यांमार आदि देशों के अलावा देश के कोने-कोने से श्रद्धालु शामिल थे.