फेसबुक-इंस्टाग्राम यूजर्स पोस्ट में सारेगामा से जोड़ सकेंगे म्यूजिक
कंपनी के साथ एक वैश्विक समझौते की घोषणा
नई दिल्ली : सारेगामा Saregama ने बुधवार को सोशल नेटवर्किंग की दिग्गज कंपनी के साथ एक वैश्विक समझौते की घोषणा की है, जिसके अनुसार फेसबुक और इंस्टाग्राम यूजर्स भारत के सबसे पुराने म्यूजिक लेबल Saregama से अपनी पोस्ट और स्टोरी में म्यूजिक जोड़ सकते हैं।
साझेदारी के तहत यूजर्स को 25 से अधिक भाषाओं में Saregama के फिल्मी गाने, भक्ति संगीत, गजल और इंडिपॉप सहित कई विभिन्न श्रेणियों में 100,000 से अधिक गानों की एक समृद्ध सूची से संगीत चुनने की अनुमति होगी।
इसके साथ ही लोग फेसबुक प्रोफाइल में भी Saregama से गाने जोड़ सकेंगे।
लाखों लोगों को होगा फायदा
Saregama इंडिया के प्रबंध निदेशक विक्रम मेहरा ने कहा, “हम इस साझेदारी से खुश हैं, क्योंकि अब लाखों फेसबुक यूजर्स हमारी समृद्ध सूची से अपनी स्टोरीज और वीडियो में संगीत जोड़ पाएंगे।”
लता, किशोर के गाने सुनेंगे
यूजर्स आज से लता मंगेशकर, किशोर कुमार, मोहम्मद रफी, आशा भोसले, गुलजार, जगजीत सिंह, आरडी बर्मन, कल्याणजी आनंदजी, गीता दत्त और लक्ष्मीकांत प्यारेलाल जैसे दिग्गजों के संगीत को जोड़ने में सक्षम होंगे।
साझेदारी करने पर गर्व
फेसबुक इंडिया के निदेशक और पार्टनरशिप के प्रमुख मनीष चोपड़ा ने कहा, “हमें Saregama के साथ साझेदारी करने पर गर्व है जो हमारे प्लेटफॉर्मों पर लोगों को विश्व स्तर पर उनके पसंदीदा रेट्रो संगीत का उपयोग करने की अनुमति देगा।”
यह भी पढ़ें: जैसे-जैसे आगे बढ़ते गए, मौत पीछे छूटती गई!
यह भी पढ़ें: लॉकडाउन में बनारस के इस स्कूल ने पेश की नजीर, छात्रों से नहीं लेगा 3 महीने की फीस
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्प, डेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)